
Location: पलामू
मेदिनीनगर।शहर थाना क्षेत्र के सुदना रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूद कर अपना जान दे दिया।इसके बाद स्थानीय लोगो के द्वारा इस घटना की जानकारी शहर थाना की पुलिस को दी गई।घटना की जानकारी मिलने पर टिओपी 3 प्रभारी भूपेंद्र सिंह,टाइगर मोबाइल के जवान पंचम कुमार,कौतुक पांडे,परवेज खान और मनोज कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर आस पास के लोगो से घटना के बारे में जानकारी ले रहे है। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति जैसे ही ट्रेन को आते देखा ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान दे दी।वही इस घटना के बाद से पुलिस अज्ञात व्यक्ति के परिजनों का पता लगाने में जुट गई है।घटना के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।