
Location: पलामू
मेदिनीनगर। शहर थाना क्षेत्र के शादिक चौक के पास बुधवार सुबह जिला स्कूल की छात्रा अंशिका कुमारी ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई।
जानकारी के अनुसार, रेडमा निवासी रवि विश्वकर्मा की 18 वर्षीय पुत्री अंशिका कुमारी जिला स्कूल से छुट्टी के बाद घर लौट रही थी। इसी दौरान शादिक चौक के पास एक ट्रक ने उसके पैर पर चक्का चढ़ा दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के बाद उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचे और देखरेख में उसका इलाज करवा रहे हैं।
वहीं, पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाना ले गई है और मामले की जांच कर रही है।