Location: Manjhiaon
मझिआंव थाना क्षेत्र अंतर्गत बिशुनपुरा मुख्य सड़क पर सोनपुरवा गांव के मोड़ पर टेंपो और मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल को मझिआंव रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक डॉ. कविता वर्मा ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए उसे गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
मामले में सोनपुरवा पंचायत की मुखिया अख्तर खां ने बताया कि रामपुर गांव निवासी सुधीर कुमार पांडेय उर्फ भूरा पांडेय अपने टेंपो पर सवारी लेकर बुधवार को मझिआंव बाजार जा रहे थे। उसी दौरान सोनपुरवा गांव के मोड़ पर सामने से आ रहे देवन कारा गांव निवासी स्व. सुनील यादव के लगभग 35 वर्षीय पुत्र निरंजन यादव की बाइक टेंपो की चपेट में आ गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि निरंजन यादव को सिर में गंभीर चोटें आईं और खून अधिक बहने से उसकी हालत नाजुक हो गई।
घटना के बाद पुलिस ने मौके से टेंपो को जब्त कर थाना ले आई है और आगे की कार्रवाई कर रही है। समाचार लिखे जाने तक घायल निरंजन यादव की हालत गंभीर बनी हुई थी।