Location: Manjhiaon
मझिआंव: : थाना क्षेत्र के गोपालपुर मोड़ के समीप विंडमगंज से आ रहे पति-पत्नी बाइक सवार को टेंपो चालक गुरुचरण प्रसाद अपने टेम्पु से महिला को धक्का मारने से गंभीर रूप से भी घायल हो गई ,जिसमें घायल महिला विंडमगंज निवासी अजय मेहता की लगभग 25 वर्षीय पत्नी शीलू देवी को में रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक डॉक्टर कविता कुमारी के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया गया , जिसमें महिला का एक पर नीचे का बुरी तरह से जख्मी होने की बात चिकित्सकों ने बताया, स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे गढ़वा रेफर करना पड़ा।
मिली जानकारी के अनुसार घायल महिला शीलू देवी अपने पति अजय मेहता के साथ बाईक पर सवार होकर मझिआंव की ओर आ रहे थे ,इसी दौरान हरिगावा गांव निवासी सह टेंपू चालक गुरु चरण प्रसाद के टेम्पु से धक्का मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।