
Location: पलामू
मेदिनीनगर।चैनपुर थाना क्षेत्र के मंगरदहा घाटी में शुक्रवार की सुबह टेम्पो और बाइक की टक्कर में बाइक चालक चैनपुर थाना क्षेत्र के बभंडी गांव निवासी नरेंद्र कुमार सिंह के पुत्र शिवम कुमार उम्र 18 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के बारे में शिवम कुमार ने बताया कि शुक्रवार की सुबह वह अपने गांव से बाइक पर सवार होकर किसी काम से डाल्टनगंज जाने के लिए निकला था। इसी बीच रास्ते में मंगरदहा घाटी के पास तेज गति से आ रही टेंपो से उसकी बाइक की टक्कर हो गई।जिसमें बाइक से गिरकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा घायल शिवम कुमार को इलाज के लिए मेदनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया।जहां इलाज के बाद भी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उसका दाहिना हाथ पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।उसके सिर में भी अंदरूनी चोट लगी है।वही घटना की जानकारी मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचकर अपने देखरेख में घायल शिवम कुमार का इलाज करवा रहे हैं।