
Location: Garhwa
गढ़वा: टीम दिल का दौलत ने एक दिन में तीन ज़रूरतमंदों को रक्तदान करके एक और मिसाल पेश की। इनमें दो गर्भवती महिलाएं और एक थैलीसीमिया से पीड़ित बच्ची शामिल थीं। रक्तदान करने वाले प्रमुख लोग थे राकेश कुमार, सुनील कुमार और संतोष वर्मा।
टीम के सदस्य विशाल कुमार, शुभाष गोंड, अमित पाठक, नवनीत मिश्रा और रवि कुमार भी इस कार्य में शामिल थे। टीम के संस्थापक दौलत सोनी ने कहा, “हमारा उद्देश्य सिर्फ सेवा है, न जात-पात, न स्थान—हम सभी जरूरतमंदों की सहायता के लिए एकजुट होते हैं।”
‘टीम दिल का दौलत’ व्हाट्सएप ग्रुप में अब हर दिन नए सदस्य जुड़ रहे हैं, और यह ग्रुप अब सिर्फ एक संचार का माध्यम नहीं, बल्कि समाज के जरूरतमंदों के लिए एक उम्मीद की किरण बन चुका है।