
Location: Meral
गढ़वा जिले के मेराल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत 50 टीबी मरीजों के बीच फूड बास्केट का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) मेराल सतीश भगत की उपस्थिति में चिकित्सा पदाधिकारियों और कर्मचारियों के सहयोग से पोषण सामग्री का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने गढ़वा जिले को टीबी मुक्त बनाने का संकल्प लिया। बीडीओ मेराल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निर्देश दिया कि सभी टीबी मरीजों की सूची तत्काल उपलब्ध कराई जाए, ताकि उन्हें चार से पांच दिनों के भीतर फूड बास्केट प्रदान किया जा सके। उन्होंने इस पहल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और कर्मचारियों के निजी सहयोग की सराहना की और कहा कि ऐसी मानसिकता को जिला स्तर पर भी प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है।
टीबी उन्मूलन के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. वीरेंद्र कुमार ने बताया कि टीबी उन्मूलन के लिए सही समय पर दवा का सेवन, सहिया कार्यकर्ताओं द्वारा मरीजों की मॉनिटरिंग, सुपरवाइजर के समय-समय पर फॉलोअप, और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से जनजागरूकता अभियान आवश्यक हैं।
बीडीओ मेराल ने कहा कि मरीजों को अपनी सेहत की ज़िम्मेदारी खुद लेनी होगी, वहीं उनके परिवार की भी पहली जिम्मेदारी है कि मरीज को समय पर दवा दें और नियमित जांच कराएं। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर निशुल्क जांच और दवा उपलब्ध है, साथ ही टीबी मरीजों को डीबीटी के माध्यम से प्रति माह ₹1000 की सहायता दी जा रही है, जो पहले ₹500 थी।
पिछले वर्ष मेराल स्वास्थ्य केंद्र को मिला सम्मान
प्रखंड प्रबंधन इकाई के अनुसार, टीबी उन्मूलन के लिए जनजागरूकता बेहद आवश्यक है। पिछले वर्ष बेहतर कार्यों के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेराल को जिला स्तर पर शील्ड से सम्मानित किया गया था।
डीपीसी यक्ष्मा डॉ. पुरुषेश्वर मिश्र ने कहा कि फूड बास्केट योजना टीबी उन्मूलन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख हस्तियां
इस अवसर पर बीडीओ मेराल सतीश भगत, खोरीडीह पंचायत मुखिया धर्मराज राम, मेराल मुखिया राम सागर महतो, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. वीरेंद्र कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दीपक सिन्हा, डीपीसी यक्ष्मा डॉ. पुरुषेश्वर मिश्र, लैब टेक्नीशियन विश्वास कुमार शर्मा, प्रखंड लेखा प्रबंधक दीपेश तिवारी, बीपीएम चंचल कुमार, एसटीएस संजय रजक समेत कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।