
Location: पलामू
मेदिनीनगर।बढ़ते गर्मी को देखते हुवे शहर के बिसफुट्टा पुल चौक के पास शनिवार को विंध्याचल हार्डवेयर के प्रोपराइटर अजीत कुमार और टिओपी 3 प्रभारी भूपेंद्र कुमार सिंह के द्वारा राहगीरों के लिए फीता काटकर पंसाला का उद्घाटन किया गया।वहीं मौके पर उपस्थित टिओपी प्रभारी ने राहगीरों व स्थानीय लोगों को पनशाला के लिए उपयोग किए गए घड़े के ठंडे पानी को अपने हाथों से पिलाया और मीठा के रूप में बताशा का वितरण किया।भूपेंद्र सिंह ने लोगो को प्रेरणा देते हुए कहा कि इसी प्रकार सभी समाज सेवियों और अन्य लोगो को पनशाला की व्यवस्था करनी चाहिए, जिससे यात्रा तय करने वाले पथिकों को घड़े का ठंढा पानी मिल सके। उन्होंने कहा कि सेवा ही धर्म है। गर्मी के समय में ठंढा पानी उपलब्ध करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है।मौके पर पुलिस मेंस एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष विक्रांत दुबे, टाइगर मोबाइल के जवान कौतुक पांडे,सत्येंद्र यादव,पंचम तिवारी,बीएसएफ के जवान पंकज तिवारी,प्रभात कुमार शर्मा,ग्रामीण विमल किशोर,देवल चंद्रवंशी,अरुण चंद्रवंशी,रामलाल चंद्रवंशी,अंजू पासवान,राम प्रीत मेहता,भोला चंद्रवंशी,संजय मेहता सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।