
Location: कांडी
कांडी: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) झारखंड प्रदेश के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रिंस कुमार सिंह ने राज्य सरकार के बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे युवाओं और विद्यार्थियों के लिए निराशाजनक बताया। उन्होंने कहा कि सरकार ने चुनाव के दौरान शिक्षा और रोजगार में सुधार के बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन बजट में इनका कोई उल्लेख तक नहीं किया गया है।
प्रिंस कुमार सिंह ने कहा कि सरकार का लक्ष्य एक साल में 5 लाख नौकरियां देने का था, लेकिन बजट में रोजगार को लेकर कोई ठोस प्रावधान नहीं किया गया है। शिक्षा के क्षेत्र में भी सरकार को गंभीरता दिखानी चाहिए थी, लेकिन स्कूली और विश्वविद्यालयी शिक्षा की बदहाल स्थिति को सुधारने की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की गई है।
उन्होंने गुरुजी स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना को हवा-हवाई बताते हुए आशंका जताई कि बाल्मीकि छात्रवृत्ति योजना भी केवल कागजों तक ही सीमित न रह जाए। उन्होंने कहा कि यह बजट न तो युवाओं के हित में है, न किसानों के और न ही विद्यार्थियों के। कुल मिलाकर, यह बजट केवल झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और कांग्रेस का बजट बनकर रह गया है।