
Location: पलामू
मेदिनीनगर। रामनवमी पूजा के दौरान शहर में बेहतर राम रथ और शानदार झांकी के लिए न्यू सुरभि क्लब को प्रथम पुरस्कार मिला। इसको लेकर क्लब के सदस्यों में खुशी का माहौल है। गुरुवार को झामुमो युवा नेता अभिषेक सिंह ने न्यू सुरभि क्लब के सदस्यों को सम्मानित किया।
अभिषेक सिंह ने कहा कि रामनवमी त्योहार आपसी भाईचारा और सद्भाव का प्रतीक है। डालटनगंज में यह पर्व शांति और एकता के साथ मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि रामनवमी के दौरान विभिन्न धर्मों और समुदायों के लोग एक साथ आते हैं, जिससे सांस्कृतिक समझ बढ़ती है। उन्होंने पलामू में रामनवमी को हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक बताया।
इस अवसर पर न्यू सुरभि क्लब के अध्यक्ष संजय चंद्रवंशी और वार्ड 12 के पार्षद प्रत्याशी मुकेश चंद्रवंशी ने बताया कि रामनवमी पूजा के समापन पर 12 अप्रैल, शनिवार को हमीदगंज मोहल्ला में क्लब द्वारा भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इसमें मेदिनीनगर शहर के सभी श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया गया है।
मौके पर क्लब अध्यक्ष संजय चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष सुजीत कुमार, शुभम, राहुल, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार चंद्रवंशी, मंत्री सुमित, काजू, राहुल अग्रवाल, महामंत्री नंदकिशोर, छोटू, जीतू, सचिव अमित अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, मिठू सिन्हा, उपसचिव गोलू अग्रवाल, गुड्डू सिन्हा, चुन्नू तिवारी, सूरज, संगठन सचिव मनोज, भोला, नीलेश, मीडिया प्रभारी पप्पू पत्रकार, राहुल, शुभम, बिक्की, कैप्टन दिनेश, चंदन, पवन, अमन, उपकैप्टन रजत, चंदन, अभय दुबे, शनि ठाकुर, अनुराग, प्रधान कैप्टन लक्की, अंकित, आयुष, पीयूष, संरक्षक दीपक, अनूप सिंह, विनय सिंह, दिलीप सिंह, विकास अग्रवाल, भगत शर्मा, राजू वर्मा, फोटू दुबे, आशीष भारद्वाज, अनु सिंह, अमित चंदेल, जितेंद्र चंद्रा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।