
Location: Bhavnathpur
भवनाथपुर: भवनाथपुर पंचायत के बुका गांव स्थित टीकर टोला निवासी अर्जुन विश्वकर्मा (56 वर्ष) के आकस्मिक निधन की खबर मिलने पर क्षेत्रीय विधायक अनंत प्रताप देव के निर्देश पर झामुमो नेताओं ने रविवार को शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की।
झामुमो नेता ब्रजेश कुमार सिंह, राजकुमार राउत, उल्फत अंसारी, विजय चौबे, और मीरी विश्वकर्मा ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी। उन्होंने श्राद्ध कर्म के लिए मृतक की पत्नी को 5,000 रुपये नकद और खाद्य सामग्री प्रदान की।
इस मौके पर झामुमो नेताओं ने मृतक की पत्नी को विधवा पेंशन और आश्रितों को सरकारी प्रावधानों के तहत मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने परिवार को हर संभव मदद का भरोसा देते हुए कहा कि पार्टी उनके सुख-दुख में साथ खड़ी है।