
Location: Garhwa

गढ़वा : उमेश सिंह एजुकेशनल एवं वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित ज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल, बेलचंपा एवं रेहला में शनिवार को वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय निदेशक अमित कुमार सिंह, प्राचार्य दीपक तिवारी और मनीष पांडे सहित वरिष्ठ शिक्षकों ने माँ सरस्वती की पूजा एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
विद्यालय निदेशक अमित कुमार सिंह ने छात्रों को शिक्षा के महत्व एवं लक्ष्य निर्धारण पर प्रेरणादायक संदेश दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को सतत मेहनत और अनुशासन के साथ अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ने की सलाह दी। प्राचार्य दीपक तिवारी और मनीष पांडे ने परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया और आगामी सत्र के लिए मेहनत जारी रखने की अपील की।
वार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र
ज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल, बेलचंपा नर्सरी – चांद राजा,एलकेजी – आदर्श कुमार,यूकेजी – आदर्श कुमार,कक्षा 1 – सलोनी कुमारी,कक्षा 2 – दिव्या कुमारी,कक्षा 3 – आरव कुमार सिंह,कक्षा 4 – इरत्तिफा अनवर,कक्षा 5 – हंसिका कुमारी,कक्षा 6 – राजीव रंजन धर दुबे,कक्षा 7 एवं 8 – अलकमा नाज, प्रत्याशा सिंह, अनन्या सिंह ज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल, रेहला नर्सरी – अलहम राजा,एलकेजी – दक्ष कुमारयूकेजी – अप्सा परवीन,कक्षा 1 – अंकिता कुमारी,कक्षा 2 – प्रियंका कुमारी,कक्षा 3 – प्रिया रंजन,कक्षा 4 – आदिल राजा,कक्षा 5 – अनीश कुमार,कक्षा 6 – कनिज फातिमा,कक्षा 7 – रुचि गुप्ता,कक्षा 8 – अनम खान
विद्यालय प्रशासन द्वारा सभी टॉपर्स को पदक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक सुरेंद्र शर्मा, आभा चौबे, खुशबू पांडे, रतन चतुर्वेदी, आकाश ठाकुर, राजेश चौबे, ओम प्रकाश भारती, शिवानी कुमारी, प्रतिभा कुमारी, चंचल कुमारी, कविता सिंह, ऋचा चौबे, संजीदा, ज्योति, मनीषा, निशिका, प्रियंका शुक्ला, वैशाली प्रमिता, नाजिया, शाहनवाज सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
विद्यालय प्रशासन ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि शिक्षा ही सफलता की कुंजी है और अनुशासन के साथ आगे बढ़कर छात्र अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं।
