जेपी यादव लिटिल एंजेल पब्लिक स्कूल का 10वां स्थापना दिवस मनाया गया

मझिआंव: नगर पंचायत क्षेत्र स्थित जेपी यादव लिटिल एंजेल पब्लिक स्कूल का 10वां स्थापना दिवस समारोह सोमवार को धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक नरेश प्रसाद सिंह एवं विशिष्ट अतिथि अलखनाथ पांडेय, अंचल पदाधिकारी प्रमोद कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा देवी, जिला परिषद सदस्य धर्मेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर किया।

इस अवसर पर अलखनाथ पांडेय ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों के समग्र विकास के लिए आवश्यक हैं। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी भाग लेने के लिए प्रेरित करें, जिससे वे न केवल आत्मनिर्भर बनें बल्कि देश का नाम भी रोशन करें।

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा नाटक, नृत्य एवं रिकॉर्ड डांस प्रतियोगिता जैसी रंगारंग प्रस्तुतियां दी गईं, जिसने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इसके बाद स्कूल के संचालक विजय कुमार यादव एवं प्राचार्य गीता देवी द्वारा बच्चों को प्रशस्ति पत्र, पेंसिल, कटर, रबर आदि पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।

समारोह के अंत में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को तिलक लगाकर एवं पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य गीता देवी, युवा समाजसेवी मारुति नंदन सोनी, कांडी प्रमुख नारायण यादव, बरडीहा प्रखंड उपप्रमुख सिकंदर पासवान, नवल किशोर यादव, वीरेंद्र नाथ दुबे, शेख अमरुद्दीन, प्रेमानंद त्रिपाठी, कृष्णानंद मिश्रा, नागेंद्र सिंह, अनिल कमलापुरी, लक्ष्मण सिंह, विश्वनाथ पासवान, नीरज कमलापुरी, गुलाम बॉस, दीपक चंद्रवंशी, वीरेंद्र चंद्रवंशी, चंद्रदेव पासवान, पप्पू चंद्रवंशी सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं, बड़ी संख्या में अभिभावक, छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Sarita Rani

    Location: Manjhiaon/Bardiha Sarita Rani is reporter at आपकी खबर News from Manjhiaon/Bardiha

    Reactions about this news

    News You may have Missed

    गढ़वा: निरंकारी मिशन ने मथुरा बांध तालाब में चलाया सफाई अभियान

    गढ़वा: निरंकारी मिशन ने मथुरा बांध तालाब में चलाया सफाई अभियान

    मझिआंव: 24 फरवरी को निकलेगी गायत्री महायज्ञ की जलयात्रा

    मझिआंव: 24 फरवरी को निकलेगी गायत्री महायज्ञ की जलयात्रा

    मझिआंव: अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार

    मझिआंव: अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार

    मेराल-हासनदाग पथ निर्माण में लापरवाही, एक सप्ताह से बाधित आवागमन

    मेराल-हासनदाग पथ निर्माण में लापरवाही, एक सप्ताह से बाधित आवागमन

    कांडी में रोजगार मेला का आयोजन सोमवार को

    error: Content is protected !!