
कांडी (गढ़वा) : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गरदाहा गांव स्थित प्राचीन मठ के समीप खेल मैदान में सोमवार को जूनियर प्रीमियर लीग (जेपीएल) क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि खुटहेरिया पंचायत समिति सदस्य अभिनंदन शर्मा ने फीता काटकर प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया।
उद्घाटन मैच अधौरा और रामबांध के बीच खेला गया। टॉस जीतकर रामबांध की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अधौरा की टीम ने निर्धारित 8 ओवर में 4 विकेट खोकर कुल 76 रन बनाए, जिसमें अभिषेक ने 24 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया।
जवाबी पारी में रोमांचक मोड़ तब आया जब अंतिम गेंद पर रामबांध को जीत के लिए सिर्फ एक रन की जरूरत थी। गेंदबाज द्वारा फेंकी गई वाइड बॉल के कारण रामबांध ने यह मुकाबला जीत लिया। रामबांध की ओर से ऋतिक कुमार ने मात्र 14 गेंदों में 31 रनों की तेजतर्रार पारी खेलकर ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब अपने नाम किया।
मंच संचालन सूरज कुमार ने किया, जबकि अम्पायर की भूमिका अमर कुमार और सकेंद्र कुमार ने निभाई। स्कोरर के रूप में सतीश कुमार ने जिम्मेदारी संभाली। मौके पर शिक्षक प्रमोद पूरी, अरुण कुमार, संजय सिंह, डॉ. शैलेन्द्र कुमार, संजीव कुमार, सोनल कुमार, धर्मेंद्र कुमार, रितेश कुमार समेत बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे।