
Location: पलामू
मेदिनीनगर
मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल की विधि व्यवस्था सुधारने में डॉक्टर आरके रंजन, अस्पताल अधीक्षक और पुलिस चौकी में तैनात पुलिस जवानों का अहम भूमिका रहा है। डॉ आरके रंजन प्रतिदिन सुबह-शाम अस्पताल पहुंचकर मरीजो का हाल-चाल जानते हैं और तकलीफ होने पर उन्हें बेहतर इलाज की सुविधा देते हैं।यदि इस दौरान अस्पताल में किसी दलाल पर उनकी नजर पड़ जाती है तो वह तुरंत इसकी जानकारी पुलिस चौकी के पुलिस जवानो को देते हैं।जिस पर तुरंत कार्रवाई किया जाता है।वही अस्पताल पुलिस चौकी खुलने से मरीजों को काफी सहारा मिला है। मरीज को इलाज के दौरान दिक्कत या परेशान आती है तो वह तुरंत पुलिस चौकी पहुंचकर इसकी जानकारी पुलिस को देते हैं और जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस जवान मरीजों का सहायता करते हैं।वही अस्पताल पुलिस चौकी में तैनात दो पुलिस के जवान महेंद्र कुमार और विकास कुमार हमेशा ईमानदारी पूर्वक अपना ड्यूटी कर रहे हैं।ड्यूटी नहीं रहने पर भी दोनों पुलिस जवान अस्पताल में किसी भी घटना की सूचना मिलने पर तुरंत अस्पताल पहुंच कर मामले को देखने का काम करते हैं।बताते चले की अस्पताल में पुलिस चौकी खुलने से दलाल सतर्क और सावधान हो गए हैं।अब दलालों का दलाली का धंधा चुप्पा-चोरी चल रहा है।वही अस्पताल की विधि व्यवस्था सुधारने में अस्पताल अधीक्षक अजय कुमार भी चढ़बढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। अस्पताल अधीक्षक अजय कुमार प्रतिदिन अस्पताल का निरीक्षण करते हैं यदि निरीक्षण के दौरान मरीज को किसी भी प्रकार की दिक्कत या परेशानी होती है तो वह उस परेशानी का हल निकालने का काम करते हैं।माने तो पहले से अस्पताल की विधि व्यवस्था काफी सुधररा हुआ है।