गढ़वा :गढ़वा जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति के तत्वावधान में गोविंद हाई स्कूल मैदान पर चल रही 23वीं अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के 18वें दिन खेले गए मैचों में जवाहर नवोदय विद्यालय और ज्ञान निकेतन ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर शानदार प्रदर्शन किया।
पहला मैच:
जवाहर नवोदय विद्यालय ने साउथ पॉइंट को 37 रन से हराया।
जवाहर नवोदय की पारी: हिमांशु (19), रोशन पाल (15), विशाल (26) के सहयोग से 126 रन (5 विकेट)।
साउथ पॉइंट की गेंदबाजी: प्रकाश, फैज, दिव्यांश, शोएब – 1-1 विकेट।
साउथ पॉइंट की पारी: टीम 90 रन पर सिमटी।
जवाहर नवोदय की गेंदबाजी: अभिषेक (4 विकेट), हिमांशु (3 विकेट), रोशन और पंकज (1-1 विकेट)।
दूसरा मैच:
ज्ञान निकेतन ने संत पॉल को 1 रन से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की।
ज्ञान निकेतन की पारी: टीम 57 रन पर सिमटी।
संत पॉल की गेंदबाजी: शिवम, प्रतीक (3-3 विकेट), उत्कर्ष (2 विकेट)।
संत पॉल की पारी: टीम 56 रन पर ऑलआउट।
अनय: सर्वाधिक 16 रन।
पुरस्कार:
मैन ऑफ द मैच:
जवाहर नवोदय के अभिषेक।
संत पॉल के प्रतीक।
पुरस्कार उपाध्यक्ष नंद कुमार गुप्ता ने प्रदान किया।
उपस्थिति:
सचिव आनंद सिन्हा, सह सचिव प्रिंस सोनी, कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार दुबे, अभिषेक द्विवेदी, अभय दुबे, मनीष उपाध्याय, रोहन तिवारी सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।