
Location: पलामू
मेदिनीनगर।पांडू थाना क्षेत्र के तीसीबार कला गांव निवासी स्वर्गीय गुलंबारी शेख की पत्नी खैरुन बीबी उम्र 50 वर्ष को जमीन विवाद मामले में गांव के अयूब अंसारी व तैयब अंसारी ने टांगी से सिर में मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।इसके बाद परिजनों के द्वारा घायल खैरुन बीबी को इलाज के लिए विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया। जहां इलाज के बाद भी चिकित्सको ने खैरुन बीबी की गंभीर हालत को देखते हुवे उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया।अस्पताल में महिला के सिर में एक दर्जन टांके लगे है।जिसके कारण खैरुन बीबी का हालत गंभीर बनी हुई है।वही घटना के बाद परिजनों द्वारा घटना की जानकारी पांडू थाना की पुलिस को दे दी गई है।घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटना से सम्बन्धित मामले की जांच में जुट गई है।