
Location: पलामू
मेदिनीनगर।छतरपुर थाना की पुलिस ने हत्या के तीन महिला आरोपियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस संबंध में छतरपुर थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया की दिनांक 24.04.25 को लिखित आवेदन दिया गया कि दिनांक 03/04/2025 की शाम करीब 4:00 बजे इनकी मां शान्ति देवी एवं बहन बकरी को खूंटा बांध रही थी कि इतने में इनके गोतिया के 1. कुलमनिया देवी उम्र 42 बर्ष पति लखन यादव 2. रंजू कुमारी उस 22 वर्ष पिता लखन यादव 3. अंजू कुमारी मे 19 वर्ष पिता लखन यादव सभी ग्राम देवताही पोस्ट कउअल थाना छतरपुर के द्वारा लकड़ी के पीढ़ा से मृतिका के गर्दन में मारी जिससे वो गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जहां इलाज के दौरान दिनांक 24.04.25 को इसकी मृत्यु हो गई। पुलिस अधीक्षक महोदया पलामू के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी छतरपुर के नेतृत्व में टीम गठन किया गया। टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए इस कांड के तीनों प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में सभी अभियुक्त के द्वारा अपना अपराध काबिल करते हुए बताया गया कि जमीन बंटवारा को लेकर इन लोगों में पहले से विवाद था। और उस दिन मृतिका अभियुक्त लोग के जमीन में बकरी को खूंटा बांध रही थी। जिसमें इन लोगों में विवाद हुआ था और पास में ही रखा हुआ पीढ़ा से उसके गर्दन में मार दी जिससे वह जख्मी हो गई।गिरफ़्तार आरोपियों में 1. कुलमनिया देवी उम्र 42 बर्ष पति लखन यादव,2. रंजू कुमारी उस 22 वर्ष पिता लखन यादव,3. अंजू कुमारी में 19 वर्ष पिता लखन यादव सभी ग्राम देवताही पोस्ट कउअल थाना छतरपुर जिला पलामू का नाम शामिल है। छापामारी अभियान में छतरपुर थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद,एसआई,घनश्याम मिश्रा,सुशील उरांव,महिला आरक्षी 1089 गूंजा कुमारी एवं महिला आरक्षी 51 पूनम कुंवर मुख्य रूप से शामिल थे।