
Location: Garhwa
गढ़वा: जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय परिसर में मंगलवार को आयोजित जन शिकायत निवारण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी समस्याएं संबंधित अधिकारियों के समक्ष रखीं। उपायुक्त अनिल कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक विजय शंकर के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया।
कार्यक्रम में 49 लोगों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं, जिनमें से अधिकांश भूमि विवाद, पुलिस मामले, राशन कार्ड, पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा पारिवारिक विवाद से संबंधित रहीं। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे समस्याओं का समयबद्ध और निष्पक्ष समाधान सुनिश्चित करें।
मौके पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, उपविकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी सहित कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।