
Location: Shree banshidhar nagar
बंशीधर नगर (गढ़वा): प्रखंड कार्यालय के सभागार में पंचायती राज विभाग द्वारा आयोजित ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल के सदस्यों के दूसरे बैच का तीन दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार को संपन्न हुआ। यह प्रशिक्षण जन योजना अभियान 2024 के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। इसमें कुशडंड, हुलहुला खुर्द, गरबांध, भोजपुर, कधवन, और कोलझिकी पंचायत के सहजकर्ता दल के सदस्यों ने भाग लिया।
प्रशिक्षण का उद्देश्य और प्रक्रिया
मास्टर ट्रेनर कौशल कुमार और सुरेंद्र कुमार दुबे ने प्रशिक्षण के दौरान गांव की समस्याओं की पहचान, उनके कारणों का विश्लेषण, और समाधान की प्रक्रिया पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महिला सभा, बाल सभा, ग्राम सभा, और विशेष ग्राम सभा के माध्यम से वार्षिक कार्य योजना तैयार की जानी चाहिए। पंचायत डेवलपमेंट इंडेक्स सर्वे की प्रक्रिया को पूरा करना और ग्राम सभा की गतिविधियों को पारदर्शिता के लिए “पंचायत निर्णय एप” पर अपलोड करना अनिवार्य है।
प्रशिक्षण के प्रमुख बिंदु
- ग्राम सभा की प्रक्रिया:
ग्राम सभा की बैठकों के आयोजन की प्रक्रिया और उसके उद्देश्य।
फोटो और वीडियो अपलोडिंग के माध्यम से पारदर्शिता सुनिश्चित करना।
- क्रियात्मक गतिविधियां:
खेल और अन्य गतिविधियों के माध्यम से ग्राम सभा के कार्यों को समझाना।
उपस्थित प्रतिभागी
इस अवसर पर पंचायत सचिव वीरेंद्र कुमार सिंह, रोजगार सेवक आलोक राज, अंबिका सिंह, सत्यनारायण सिंह, वीपीआरपी फैसिलिटेटर कुमारी ममता, संचिता देवी, खुशबू देवी, कमला कुमारी, मायावती देवी, रुबी रवानी, वार्ड सदस्य आरती देवी, खुशबून बीबी, रुदा देवी, रीना देवी, लालजी राम, आंगनवाड़ी सेविका रेखा देवी, सरस्वती देवी, कृषि मित्र संजय प्रजापति और उपेंद्र वर्मा सहित बड़ी संख्या में सहजकर्ता दल के सदस्य मौजूद रहे।
यह प्रशिक्षण ग्राम पंचायतों में विकास योजनाओं की बेहतर तैयारी और प्रभावी क्रियान्वयन के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।