नए वर्ष 2024 से अभि तक नहीं मिला वृद्धजनों को पेंशन राशी वृद्धजनों ने कहा सरकार हम लोगो के प्रति नहीं है गंभीर ।
विदित हो की सरकार के द्वारा वृद्ध लोगो के बाकी बचे जीवन में कुछ आसान बनाने के उदेस्य से प्रति माह एक हजार रुपया पेंशन के रूप में सीधे खाते में दिया जाता है वृद्धजन पेंशन राशि की प्रतीक्षा बेसब्री के साथ करते है इस एक हजार रुपए से अपने मन मुताबिक खाने पीने की सामग्री खरीदने के साथ दावा तथा सर्फ साबुन के लिए पेंशन पीआर निर्भर रहते हैं। मगर सगमा प्रखण्ड के पेंशन धारियों ने लोक लाज के डर से अपने नाम एन छपने की सर्त पर बताया कि हम लोगो को दो हजार बाईस दिसंबर में पेंशन की राशि मिला है इसके बाद दो हजार चौबीस के छह महीना बीतने के बाद भी पेंशन राशि की भुगतान नाही हो सका है इस कारण दुकानदार भी कोई सामान देने से मना कर दिया है स्थिति यह है की पेंशन राशी पाने वाले प्रतिदिन बैंक से लेकर गांव में संचालित सीएसपी का चक्कर लगा रहे हैं की शायद इस माह पेंशन आ गया होगा मगर छह माह से निरसा ही मिल रहा है । बुजुर्गो का कहना है की हम लोग कही धरना प्रदशन करने की स्थिति में भी नहीं है हमलोग अपने फरियाद को लेकर किसके पास जाए ।