Location: पलामू
मेदिनीनगर।पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के चराई पंचायत के केरकी खुर्द गांव में उधार रुपए मांगने पर एक युवक ने प्रखंड के हुतुकड़ाग गांव निवासी नागेंद्र उरांव को पिस्तौल से धमकाने का मामला प्रकाश में आया है। युवक केरकी खुर्द गांव के बारहमनवां गांव निवासी रामसेवक मिस्त्री का पुत्र उपेंद्र लोहार बताया गया जा रहा हैं। भुक्तभोगी नागेंद्र उरांव ने बताया की वह मंगलवार दोपहर 12 बजे अपना उधार का पैसा मांगने केरकी खुर्द निवासी उपेंद्र लोहार के घर गया था।आरोपी उपेंद्र मजदूरी करने के लिए बाहर चलने की बात कही थी। लेकिन पैसा लेने के कुछ दिन बाद बाहर जाने से इंकार कर दिया और पैसा वापस करने से मना कर दिया।उपेंद्र उधार रुपए मांगने गए नागेंद्र उरांव को पिस्टल दिखा कर धमकी देने लगा।वहीं घटनास्थल पर पहुंचे चेराई पंचायत के सामाजिक कार्यकर्ता शिवनाथ सुरीला ने युवक को समझने की कोशिश की लेकिन कोई प्रभाव नहीं पड़ा।और नागेंद्र महिलाओं के साथ भी अभद्र व्यवहार किया।जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।वहीं किसी तरह युवक को पड़कर छतरपुर पुलिस को सौंप दिया गया है।