
Location: Ranka
रंका (गढ़वा): आगामी 30 मार्च से शुरू होने वाले चैत्र नवरात्र पूजा को लेकर पूजा समिति सक्रिय हो गई है। समिति के पदाधिकारी और सदस्य ग्रामीण इलाकों में जाकर लोगों को पूजा में शामिल होने और महाप्रसाद ग्रहण करने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं।
इस संबंध में पूजा समिति के अध्यक्ष शूलपाणि सिंह और उपाध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी ने बताया कि पिछले चार दिनों से रामनवमी पूजा समिति रंका और चिनिया थाना क्षेत्र के गांवों में घर-घर जाकर सहयोग की अपील कर रही है और श्रद्धालुओं को पूजा में शामिल होने का निमंत्रण दे रही है। यह जनसंपर्क अभियान लगातार जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि राम भक्तों द्वारा पूजा को भव्य बनाने के लिए पूरी तैयारी की जा रही है। रंका स्थित रघुनाथ अखाड़ा संकटमोचन हनुमान मंदिर में श्रीरामचरितमानस नवाह्न पारायण महायज्ञ का आयोजन वर्षों से होता आ रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन-पूजन और महाप्रसाद ग्रहण के लिए उपस्थित होते हैं।