
Location: पलामू
मेदिनीनगर। पाटन थाना क्षेत्र के पाल्हे खुर्द गांव निवासी मुनेश्वर चंद्रवंशी के पुत्र डब्लू कुमार उम्र करीब 14 वर्ष अपने घर से चार दिनों से लापता है।जिसके वजह से परिजन काफी परेशान और चिंतित हैं।इसके लापता होने के बाद परिजनों ने उसे सगे संबंधियों सहित सभी जगह पर उसकी तलाश की परंतु अभी तक उसका कुछ भी पता नहीं चल पाया है। वहीं परिजन थकहार कर डब्लू के लापता होने का मामला पाटन थाना में दर्ज करवा दिए है।वही मामला दर्ज होने के बाद से पाटन थाना की पुलिस भी डब्लू की तलाश में जुट गई है। परिजनों ने आम जनों से भी आग्रह किया है कि यदि यह लड़का कही भी नजर आए तो इसकी सूचना मोबाइल नंबर-9934423945,7004966877 पर देने का कष्ट करे।