
Location: पलामू
मेदिनीनगर।शहर थाना क्षेत्र के सुदना निमिया मोहल्ला में चचेरे भाई ने अपनी चचेरी बहन को पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।इसके बाद परिजनों के द्वारा घायल युवती को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया।जहां इलाज के बाद भी उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। इस संबंध में पीड़िता शहर थाना क्षेत्र के सुदना निमिया मोहल्ला निवासी उमेश मेहता की पुत्री अधीनता कुमारी ने बताया कि बीती रात करीब 8:00 बजे वह अपने घर में मवेशी को बांध रही थी।तभी उसका चचेरा भाई महेश कुमार मेहता वहा पहुंचा और अधीनता कुमारी को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजनों के द्वारा अधीनता को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां इलाज के बाद भी उसकी उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर अस्पताल पुलिस चौकी के एएसआई सुशीला ट्यूब पुलिस जवान महेंद्र कुमार और विकास कुमार अस्पताल पहुंचकर महिला से घटना के बारे में जानकारी लिया।वही इस घटना के बाद से पुलिस घटना से संबंधित मामले की छानबीन में जुट गई है।