ग्राम पूर्वडीहा के गरीब लाचार महिला को मिले न्याय– रूचिर तिवारी

Location: पलामू

पलामू पुलिस अधीक्षक करें करवाई अंचल पदाधिकारी रजिस्टर 2 में करें सुधार।

मेदिनीनगर।भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के जिला सचिव रूचिर कुमार तिवारी, आरजेडी के वरिष्ठ नेता रामनाथ चंद्रवंशी, पलामू बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव, अधिवक्ता सह बसपा नेता विनोद सोनी, संजय कुमार यादव ने ग्राम पूर्वडीहा में जमीन विवाद निकसार रोकने, एवं महिला के साथ मारपीट करने संबंधित मामला की जांच संयुक्त रूप से किया जिसमें यह पाया गया कि रामचंद्र राम पिता भंगी राम ग्राम- पूर्वडीहा खाता न. 305,पलौट न.614 रकबा-2 डी ,पलौट न -616 रकबा -17 डीसमिल भूमि के नाम से जमीन का मालगुजारी रसीद कट रहा है और उनके मरने के बाद इनके वरिशान गण उस जमीन पर जोत कोड़ कर घर मकान बनाकर आज 50 वर्ष से रहते आ रहे हैं उनके घर से निकलने का एकमात्र वहीं जमीन है जिसे पिछले दिनों उसी प्लाट में अजय दुबे उर्फ बबलू दुबे, सरवन दुबे पिता विनोद दुबे द्वारा जबरदस्ती चारदीवारी का निर्माण कर निकसार को बंद कर दिया गया जिससे संबंधित शिकायत पलामू आरक्षित अधीक्षक से की गई जिसकी सूचना थाना चैनपुर में भी पहुंच चुका है परंतु करवाई शून्य है। जांच टीम ने यह पाया कि उक्त खाता प्लॉट की जमीन सीएनटी की भूमि है जिसे कोई भी गैर सीएनटी व्यक्ति ना तो खरीद सकता है ना ही बेच सकता है फिर भी विपक्षी गफ बिना कागजात दिखाएं जबरदस्ती महिला को प्रताड़ित करके घर से उजाड़ने का प्रयास इन चंद्र लोगों के द्वारा किया जा रहा है घटनास्थल पर जाने के बाद पूर्वडीहा के मुखिया पपलू दुबे स्थानीय ग्रामीण -ललन पासवान, कामता दुबे फेकू दुबे ,चंद्रिका दुबे ने भी कहा कि यह कुछ लोगों के द्वारा गलत करके महिला को प्रताड़ित कर उजाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उक्त विवाद में चैनपुर थाना ने दोनों पक्ष को कागज देखने के लिए बुलाया था परंतु विपक्षी थाना में उपस्थित नहीं हुए और आज भी चलते फिरते गरीब अबला महिला नीलम देवी एवं उसके परिवार के महिलाओं को सरेआम गाली गलौज कर मारने पीटने की धमकी देते रहते हैं जिससे उनके अंदर दर का माहौल बना हुआ है । वही चैनपुर अंचल पदाधिकारी और कर्मचारी इस घटना में मुख दर्शक बनकर तमाशा देख रहे हैं पूरे पलामू जिला में अंचल पदाधिकारी एवं कर्मचारियों के यही रवैया के चलते भूमि विवाद का मामला बढ़ता जा रहा है यहां तक की हत्या भी हो जा रही है जांच टीम यह मांग करती है कि जबरन जमीन कब्जा करने वालों पर कार्रवाई कर गरीब परिवारों को न्याय दिलाने का काम करें। खास कर रजिस्टर टू में छेड़छाड़ करके जो भंगी राम के जगह भंवरी कर कर दिया गया है पलौट 616 का रकबा गायब कर दिया गया है उसको अभिलंब ऑनलाइन सुधार किया जाए।

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Upendra Kumar

    Location: Palamu Upendra Kumar is reporter at Aapki Khabar from Palamu

    Reactions about this news

    News You may have Missed

    डीसी के निर्देश पर एसडीएम ने दवा दुकान और गैस गोदाम को किया सील

    डीसी के निर्देश पर एसडीएम ने दवा दुकान और गैस गोदाम को किया सील

    कांडी में अवैध रूप से संचालित दवा दुकानों पर छापेमारी, एक मेडिकल स्टोर सील

    कांडी में अवैध रूप से संचालित दवा दुकानों पर छापेमारी, एक मेडिकल स्टोर सील

    कुएं में काम के दौरान बज्रपात से मजदूर घायल

    कुएं में काम के दौरान बज्रपात से मजदूर घायल

    बरडीहा में हिंदू एकता मंच ने किया आतंकवादियों के पुतले का दहन, जुते-चप्पलों से की पिटाई

    बरडीहा में हिंदू एकता मंच ने किया आतंकवादियों के पुतले का दहन, जुते-चप्पलों से की पिटाई

    गायत्री शक्तिपीठ में शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा और पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन

    गायत्री शक्तिपीठ में शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा और पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन

    अवैध रूप से संचालित दो मेडिकल स्टोरों पर एसडीएम की कार्रवाई, मौके पर किया गया सील

    अवैध रूप से संचालित दो मेडिकल स्टोरों पर एसडीएम की कार्रवाई, मौके पर किया गया सील
    error: Content is protected !!