
गढ़वा: 23वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में गोविंद हाई स्कूल और ज्ञान निकेतन ने सेमीफाइनल मुकाबले जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
पहले सेमीफाइनल में गोविंद हाई स्कूल ने बीपीडीएवी को 36 रनों से हराया। गोविंद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इमरान (59 रन) और गोलू (27 रन) की उम्दा पारियों की बदौलत 145 रन बनाए। बीपीडीएवी की ओर से सत्यम ने 3 विकेट चटकाए। जवाब में बीपीडीएवी की टीम निर्धारित ओवरों में सिर्फ 109 रन ही बना सकी। आयुष ने 3 और दीपक-शफी ने 2-2 विकेट लेकर गोविंद की जीत सुनिश्चित की।
दूसरे सेमीफाइनल में ज्ञान निकेतन बेलचंपा ने रामा साहू की टीम को 55 रनों से हराया। शुभम (30 रन) और प्रियांशु (18 रन) के सहयोग से टीम ने 113 रन बनाए। जवाब में रामा साहू की टीम दिव्य प्रकाश (26 रन) के बावजूद लक्ष्य से काफी दूर रह गई। कार्तिक ने रामा साहू की ओर से 4 विकेट झटके, लेकिन यह टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं रहा।
सम्मान समारोह:
मैच के बाद मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार गोविंद के इमरान और ज्ञान निकेतन के शुभम को दिया गया। पुरस्कार वितरण में सदर एसडीओ संजय कुमार पांडेय और पूर्व खिलाड़ी दीपक, अनूप तिवारी, नवनीत शुक्ला आदि शामिल रहे।
स्वामी विवेकानंद जयंती पर संदेश:
सेमीफाइनल से पहले स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई गई। एसडीओ संजय कुमार पांडेय ने कहा, “विवेकानंद जी अपने विचारों और आदर्शों से युवाओं को प्रेरित करते हैं। युवा दिवस हमें उनकी शिक्षाओं का अनुसरण करने और आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा देता है।”
प्रतियोगिता के संरक्षक अलखनाथ पांडेय ने कहा, “युवाओं को अपनी ऊर्जा का उपयोग सकारात्मक कार्यों में करना चाहिए। विवेकानंद जी का आदर्श ‘उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक रुको मत’ हमेशा प्रेरणा देता है।”
फाइनल का इंतजार:
अब सभी की नजरें फाइनल मुकाबले पर टिकी हैं, जहां गोविंद और ज्ञान निकेतन की टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी।
