
Location: Meral
मेराल:संगवरिया स्थित गुरु रविदास आश्रम में बुधवार को गुरु रविदास जी की 648वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर और एससी-एसटी कर्मचारी संघ के गढ़वा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व बामसेफ कोऑर्डिनेटर रघुराई राम ने गुरु रविदास और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की।
मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि गुरु रविदास जी का विचार “मन चंगा तो कठौती में गंगा” सामाजिक समरसता का प्रतीक है। उनके विचारों को अपनाकर ही समाज में समानता लाई जा सकती है।
रघुराई राम ने गुरु रविदास की चौपाई का उल्लेख करते हुए कहा,
“ऐसा चाहूं राज में, मिले सबको अन्न।
छोट-बड़ सब सम बसें, रविदास रहें प्रसन्न।”
इससे स्पष्ट होता है कि गुरु रविदास जी हमेशा सामाजिक और आर्थिक समानता के पक्षधर थे। उन्होंने गैर-बराबरी पर आधारित व्यवस्था पर चोट की और समानता की वकालत की। उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं, और हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है।
झामुमो जिला अध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, और मेराल प्रमुख दीपमाला कुमारी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता अलियार राम ने की।
इस मौके पर पूर्व शिक्षक लक्ष्मी राम, शिक्षक भरदुल राम, सुभाष कुमार रवि, सुबेश्वर राम, लालू कुमार भारती, गणेश राम, उमाशंकर राम, अर्जुन राम, मुखिया संजय राम, जय प्रकाश कुमार, अमित कुमार समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।