गायत्री परिवार 2025 तक युग निर्माण अभियान को हर घर तक पहुंचाएगा, मार्च में अखंड ज्योति रथ का भ्रमण

Location: Garhwa

गढ़वा : अखिल विश्व गायत्री परिवार गढ़वा शाखा की एकदिवसीय जिलास्तरीय वार्षिक गोष्ठी गायत्री शक्तिपीठ कल्याणपुर में संपन्न हुई. इसमें वर्ष 2024 के कार्यों की समीक्षा करते हुये मिशन आगामी आंदोलनात्मक कार्यक्रमों पर चर्चा की गयी. इसमें साल 2025 में युग निर्माण अभियान को घर-घर तक पहुंचाने का लक्ष्य लिया गया. वार्षिक गोष्ठी में आगामी मार्च महीने में आनेवाले ज्योति कलश रथ को लेकर विशेष रूप से चर्चा कर रूपरेखा बनायी गयी.

गोष्ठी की शुरूआत मुख्य अतिथि पलामू उपजोन प्रभारी शिवशंकर सिंह, मानस मंडली के राजेश मिश्र, मुख्य प्रबंध ट्रस्टी संजय सोनी, सरयू चंद्रवंशी सहित सभी अतिथियों द्वारा देवमंच पर अखंड दीपक जलाकर एवं स्वामी विवेकानंद की तसवीर पर माल्यार्पण कर किया गया.

युगऋषि की भविष्यवाणी पर संदेह नहीं होना चाहिये : शिवशंकर सिंह

इस अवसर पर उपजोन प्रभारी शिवशंकर सिंह ने कहा कि यह समय विशेष है. युगऋषि की भविष्यवाणी के अनुसार हम सब युग परिवर्तन के दौर से गुजर रहे हैं. हमें युगऋषि की वाणी पर संदेह नहीं होना चाहिए. युग परिवर्तन अवश्यांभावी है. आनेवाला युग सतयुग का है. लेकिन इसके लिये हम सभी को अपना पुरूषार्थ करने की जरूरत है. इस दौरान उन्होंने गायत्री परिवार द्वारा चलाये जा रहे साधना, स्वध्याय, स्वालंबन, शिक्षा, नारी जागरण, पर्यावरण एवं नशा मुक्ति एवं कुरीति उन्मूलन सहित सभी आंदोलनों पर विस्तार से प्रकाश डाला. साथ ही इसकी सफलता के लिये सभी को भूमिका निभाने का आह्वान किया.

आठ मार्च से 26 मार्च तक गढ़वा में रहेगा अखंड ज्योति रथ

गोष्ठी में बताया गया कि वर्ष 2026 में अखंड ज्योति का शताब्दी और माता भगवती देवी का जन्मशताब्दी पूरा हो रहा है. गायत्री परिवार ने अखंड ज्योति की शताब्दी पूरी होने तक देव संस्कृति को प्रत्येक घर तक पहुंचाने लक्ष्य लिया है. इस अभियान को लेकर शांतिकुंज हरिद्वार से ज्योति कलश रथ निकाला गया है, जो पूरे देश में भ्रमण कर रहा है. गढ़वा जिले में यह रथ आठ मार्च से 26 मार्च तक रहेगा. इस अवधि में जिले के सभी पंचायतों में रथ को जाना है. रथ के माध्यम से पूरे जिले में युग निर्माण का संदेश पहुंचाया जायेगा. अखंड ज्योति रथ के इस कार्यक्रम को गढ़वा जिले में पूरी तरह से सफल बनाने का संकल्प लिया गया.

इन्होेंने भी रखे विचार

कार्यक्रम में जिला समन्वयक विनोद पाठक ने जिले का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. इस दौरान मुख्य प्रबंध ट्रस्टी संजय सोनी, भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला संयोजक डॉ आलोक रंजन दूबे, युवा जिला समन्वयक वीरेंद्र सोनी, महेंद्र राम, महिला प्रतिनिधि शोभा पाठक, अनिता देवी, अजीत चौबे, नागेंद्र सिंह, अखिलेश कुशवाहा, डॉ रामनरेश प्रसाद, रामाशंकर सोनी, पंकज गुप्ता, बजेंद्र चौधरी आदि ने कार्यक्रमों पर प्रकाश डाले. मझिआंव से आये अशोक विश्वकर्मा, जयशंकर प्रजापति, सुदेश्वर शर्मा आदि ने युग संगीत प्रस्तुत कर सबको प्रभावित किया. इस अवसर पर संतन मिश्रा, सत्येंद्र चौबे, संजय कमलापुरी, अच्युतानंद तिवारी, लक्ष्मी पाठक, मीना कमलापुरी, ममता तिवारी, सुनंदा दूबे, सुनीता देवी, ज्ञान्ति देवी, धर्मशीला देवी, सरिता तिवारी, अमर कुमार, ललसू राम, दिलीप तिवारी, अनिल विश्वकर्मा, अरुण प्रजापति, वृंदा ठाकुर सहित पूरे जिले से गायत्री परिजन उपस्थित थे.

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Vivekanand Upadhyay

    Location: Garhwa Vivekanand Updhyay is the Chief editor in AapKiKhabar news channel operating from Garhwa.

    News You may have Missed

    झामुमो मंत्री के विवादित बयान पर भाजपा का आक्रोश, 21 अप्रैल को समाहरणालय मार्च की तैयारी तेज

    झामुमो मंत्री के विवादित बयान पर भाजपा का आक्रोश, 21 अप्रैल को समाहरणालय मार्च की तैयारी तेज

    पेंटिंग के रंगों में उतरी बाबा साहब की सोच, गढ़वा में बच्चों ने दी अनोखी श्रद्धांजलि

    पेंटिंग के रंगों में उतरी बाबा साहब की सोच, गढ़वा में बच्चों ने दी अनोखी श्रद्धांजलि

    मझिआंव में सिंचाई परियोजना का शिलान्यास 23 अप्रैल को, उपायुक्त करेंगे भूमि पूजन

    अवैध बालू खनन पर कार्रवाई: मेराल में दो ट्रैक्टर जप्त, ड्राइवर फरार

    अवैध बालू खनन पर कार्रवाई: मेराल में दो ट्रैक्टर जप्त, ड्राइवर फरार

    गढ़वा में टीबी मरीजों के लिए बढ़े मदद के हाथ, एसडीओ ने दी फूड बास्केट सहयोग की अपील

    गढ़वा में टीबी मरीजों के लिए बढ़े मदद के हाथ, एसडीओ ने दी फूड बास्केट सहयोग की अपील

    रेवड़ी की तरह बांटे गए हथियारों के लाइसेंस, मेराल गोलीकांड पर भड़के विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी

    रेवड़ी की तरह बांटे गए हथियारों के लाइसेंस, मेराल गोलीकांड पर भड़के विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी
    error: Content is protected !!