Location: Garhwa
गढ़वा, 24 जनवरी 2025 – आगामी गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के लिए आज गोविंद इंटर कॉलेज (टाउन हॉल) के मैदान में परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया। मुख्य समारोह 26 जनवरी को सुबह 9:05 बजे झंडोत्तोलन के साथ प्रारंभ होगा।
उपायुक्त शेखर जमुआर और पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से परेड पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया और तैयारियों की समीक्षा करते हुए परेड की सलामी ली। परेड में विभिन्न टुकड़ियों ने भव्य और आकर्षक प्रदर्शन कर माहौल को देशभक्ति से भर दिया।
उपायुक्त ने परेड में शामिल सभी प्लाटूनों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें गणतंत्र दिवस पर बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, “गढ़वा की परेड हर साल की तरह इस बार भी सुंदर और अनुशासन का प्रतीक बनेगी। सभी प्रतिभागी पूरे स्वाभिमान और गर्व के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें।”
इस मौके पर डीडीसी पशुपतिनाथ मिश्रा, अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, एसडीएम संजय कुमार, डीआरडीए डायरेक्टर रविश राज सिंह, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संजय कुमार, नजारत उप समाहर्ता धीरज प्रकाश, भूमि उपसमाहर्ता प्रमेश कुशवाहा, आपूर्ति पदाधिकारी रामगोपाल पांडेय, कृषि पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी नीरज कुमार सहित कई जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।