
Location: Garhwa
गढ़वा जिला मुख्यालय में इस वर्ष रामनवमी का उत्सव भव्य स्वरूप ले चुका है। रविवार से आरंभ होने वाली वर्ष प्रतिपदा के साथ ही चैत नवरात्रि और रामनवमी पूजन को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है। नवरात्रि की कलश स्थापना की तैयारी के साथ शहर में भक्ति का माहौल है, जबकि रामनवमी को लेकर तैयारियाँ जोरों पर हैं। विभिन्न अखाड़ों और पूजा समितियों ने दो दिन पहले से ही भव्य आयोजन की रूपरेखा तैयार कर ली है।
रामनवमी के अवसर पर गढ़वा शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में महावीरी झंडा फहराया जा रहा है। चौक-चौराहों से लेकर गलियों तक श्रद्धा और जोश का अनूठा संगम देखने को मिल रहा है। इस बार शहर में कुल 23 अधिकृत अखाड़े रामनवमी की शोभायात्रा, मंगलवारी जुलूस और महावीरी ध्वज को लेकर विशेष तैयारियाँ कर रहे हैं।
गढ़वा के प्रमुख अखाड़ों में दिगंबर अखाड़ा निमियां स्थान, जय हनुमान अखाड़ा (सोनपुरवा), वीर कुंवर सिंह अखाड़ा (आदर्श नगर), श्री बजरंग अखाड़ा (मझिआंव मोड़), शांति सद्भावना समिति (मझिआंव रोड), बजरंग संघ (सोनपुरवा), जय श्री राम अखाड़ा (इंदिरा गांधी रोड), व्यवसाय संघ (अग्रवाल मोहल्ला), महाराणा प्रताप अखाड़ा (मेन रोड), शिवाजी अखाड़ा (बलिसाह लेन), श्री भवानी अखाड़ा (रांकी मोहल्ला), शिव शांति संघ (नगवा), श्री राम पूजा समिति (चिनियां रोड), रामनवमी पूजा समिति (सहिजना), रामदूत अखाड़ा (नवालदा मोड़), जय मां गढ़देवी अखाड़ा (गढ़देवी मंदिर), श्री राम मंदिर अखाड़ा (टंढवा देवीधाम), हनुमान शिव मंदिर अखाड़ा (मेन रोड टंढवा), अयोध्या नरेश अखाड़ा (कल्याणपुर), राजकमल संघ (कलवार मोहल्ला), पवन पुत्र अखाड़ा (मदरसा रोड सोनपुरवा), संपूर्ण हिंदू संघ (नाहर रोड) और जय भवानी गढ़देवी अखाड़ा (गढ़देवी मोहल्ला) शामिल हैं।
शहर में इस बार रामनवमी के आयोजन को और भव्य बनाने के लिए अखाड़ों ने विशेष झांकियों, ढोल-नगाड़ों और पारंपरिक मार्शल आर्ट प्रदर्शन की तैयारियाँ की हैं। सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन भी अलर्ट मोड में है। श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन और शोभायात्रा का सजीव अनुभव मिले, इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
गढ़वा में रामनवमी इस बार आस्था और उल्लास का ऐसा संगम बनने जा रही है, जो वर्षों तक लोगों की स्मृतियों में जीवित रहेगा।