Location: Garhwa
गढ़वा थाना क्षेत्र के मेन रोड स्थित डफाली मोहल्ले में गुरुवार की देर रात अपराधियों ने विराट रेस्टोरेंट के मालिक सोनू केशरी के घर पर फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि वे बाल-बाल बच गए। मामला रंगदारी मांगने से जुड़ा बताया जा रहा है। इस संबंध में सोनू केशरी ने छोटू तिवारी और उसके दो अज्ञात साथियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम छोटू तिवारी होटल के पास पहुंचा और सोनू केशरी से 50 हजार रुपये की रंगदारी की मांग की। जब सोनू ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो वह चला गया। लेकिन रात करीब 12 बजे छोटू तिवारी अपने कुछ साथियों के साथ सोनू के घर पहुंचा और दरवाजा खोलने के लिए चिल्लाने लगा। उसने गाली-गलौज करते हुए फिर से 50 हजार रुपये की मांग की और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गढ़वा थाना से इतनी नजदीकी के बावजूद अपराधियों का इस तरह बेखौफ होकर वारदात को अंजाम देना बेहद चिंता का विषय है।
गढ़वा थाना प्रभारी बृज कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर होटल संचालक से आवेदन लिया गया है। आवेदन के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया था, लेकिन सप्ताह भर में ही इस तरह की घटना ने उस भरोसे को झटका दिया है। व्यापारी वर्ग में भय का माहौल है और वे अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।