
Location: Garhwa
गढ़वा जिला ओलंपिक संघ सहित विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों ने पूर्व खेल मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर से मुलाकात कर गढ़वा जिला मुख्यालय में मल्टीपरपज इंडोर स्टेडियम के शिलान्यास पर बधाई दी।
कल्याणपुर स्थित आवासीय कार्यालय में हुई इस मुलाकात के दौरान गढ़वा जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र पाठक, महासचिव आलोक मिश्रा, क्रिकेट संघ के सचिव राघवेंद्र नारायण सिंह (गुड्डू सिंह), कुश्ती संघ के सचिव चंद्र बहादुर सिंह, साइकिलिंग संघ के कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता सहित अन्य खेल संघों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
खिलाड़ियों में खुशी, पूर्व मंत्री के प्रयासों की सराहना
इस अवसर पर गढ़वा जिला ओलंपिक संघ के महासचिव आलोक मिश्रा ने कहा कि मिथिलेश कुमार ठाकुर ने खेल मंत्री के रूप में अल्प समय में गढ़वा को यह बड़ी सौगात दी। उन्होंने कहा, “हमें लगा था कि चुनाव हारने के बाद इस स्टेडियम के निर्माण में बाधा आएगी, जिससे खिलाड़ी निराश थे। लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास के बाद यह साबित हो गया कि जब मन में कुछ करने की तमन्ना हो तो कुछ भी संभव है।”
संघ अध्यक्ष शैलेंद्र पाठक ने कहा कि यह गढ़वा के खिलाड़ियों के लिए सुनहरा अवसर और बड़ा प्लेटफॉर्म बनने जा रहा है। उन्होंने ओलंपिक संघ की ओर से पूर्व खेल मंत्री और उपायुक्त शेखर जमुवार को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन की तत्परता से यह स्टेडियम धरातल पर उतर रहा है, जो जिले के खेल और खिलाड़ियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
क्रिकेट संघ के सचिव राघवेंद्र नारायण सिंह (गुड्डू सिंह) ने भी पूर्व मंत्री के प्रयासों की सराहना की और उम्मीद जताई कि गढ़वा के क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए भी जल्द ही एक शानदार स्टेडियम और खेल मैदान तैयार होगा।
मौके पर मौजूद सभी खेल संघों के पदाधिकारियों ने पूर्व मंत्री को अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया और मिठाई खिलाकर उनके प्रयासों की सराहना की।