
Location: Garhwa

गढ़वा में हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2082 के अवसर पर एकल अभियान के तत्वावधान में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान हजारों श्रद्धालु ढोल-मंजीरे की ध्वनि और रामायण के सुमधुर पाठ के साथ नगर भ्रमण करते नजर आए। जब शोभायात्रा मुख्य मार्ग से गुजरी, तो जयघोष से पूरा शहर गूंज उठा।

नगरवासियों ने शोभायात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अनूठे अंदाज में नववर्ष मनाने की पहल से लोग अभिभूत दिखे। पूरे शहर में भक्तिमय वातावरण बना रहा, और श्रद्धालुओं में उत्साह देखते ही बनता था।
धार्मिक उल्लास के साथ नगर भ्रमण
इस आयोजन की अगुवाई डा पतंजलि केसरी ने की। उनके नेतृत्व में यात्रा विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए पूरे शहर में भ्रमण पर निकली। हिंदू संस्कृति और आस्था से जुड़े इस कार्यक्रम ने न सिर्फ श्रद्धालुओं, बल्कि आम नागरिकों को भी प्रभावित किया।
शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने पारंपरिक भजनों और जयघोष के साथ हिंदू नववर्ष के स्वागत को और भी भव्य बना दिया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने नववर्ष के शुभारंभ पर मंगलकामनाएँ दीं और धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया।
हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएँ
विक्रम संवत 2082 की चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर आयोजित इस शोभायात्रा ने नगरवासियों को धार्मिक एकता और आस्था का संदेश दिया। इस पावन अवसर पर सभी ने एक-दूसरे को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।