
Location: Garhwa

गढ़वा: छतरपुर पंचायत स्थित नामधारी कॉलेज के निकट डब्लू एम इंटरप्राइजेज टास्क ब्लेसिंग्स कंपनी के ई-रिक्शा शोरूम का भव्य उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, विशिष्ट अतिथि तिरंगा वाले शौकत खान और समाजसेवी डॉ. यासीन अंसारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया।
उद्घाटन के बाद पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने खुद ई-रिक्शा चलाकर उसका अनुभव लिया और कहा, “हमारे कार्यकाल में जिले के हर कोने में सड़कों को दुरुस्त किया गया, जिसका परिणाम है कि अब इन सड़कों पर ई-रिक्शा बेरोकटोक दौड़ रहे हैं। इस शोरूम के खुलने से रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और लोग आत्मनिर्भर बन सकेंगे।” उन्होंने कहा कि यह ई-रिक्शा विशेष रूप से मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए सहायक होगा, जो इसे फाइनेंस करवाकर आसानी से अपनी आजीविका चला सकते हैं।
डब्लू एम एंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर मुर्तजा अंसारी और टास्क ब्लेसिंग्स कंपनी के प्रतिनिधियों ने बताया कि यह ई-रिक्शा अन्य कंपनियों की तुलना में ज्यादा टिकाऊ, आरामदायक और कम खर्चीला है। उन्होंने कहा, “गढ़वा जिले में हमारी डिस्ट्रीब्यूटरशिप है और अब झारखंड के अन्य जिलों में भी डीलरशिप के लिए इच्छुक लोग हमसे जुड़ सकते हैं।
झामुमो के जिला सचिव शरीफ अंसारी, कोषाध्यक्ष चंदन जयसवाल, पंकज चौबे, राजा सिंह, प्रियम सिंह, मयंक द्विवेदी, साजिद खान, अहमद अली, फुजैल अहमद, प्रखंड प्रमुख फैजुल्लाह अंसारी, हाफिज तबीब आलम, सफीक अंसारी, गुड्डू अंसारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
