Location: Garhwa
गढ़वा जिले को एक और तोहफा मिला है। इस तोहफे से गढ़वा सहित अन्य जिलों के विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। झारखण्ड सरकार के माननीय मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता विभाग- सह-गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने आज कल्याणपुर स्थित नया समाहरणालय भवन के पीछे अत्याधुनिक पुस्तकालय भवन की आधारशीला रखी है। इसकी क्षमता एक हजार छात्रों की बैठने की है। माननीय मंत्री ने विधिवत पूजा अर्चना कर भवन निर्माण की अधारशीला रखी। मौके पर उन्होनें शिक्षा विभाग के कई सेवा निवृत शिक्षक सहित अपने गुरूजनों को पुष्प गुच्छ एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया साथ ही तीनों मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय के प्रधानाध्यापक को भी उन्होने उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया। जिला शिक्षा पदाधिकारी, गढ़वा श्री आकाश कुमार द्वारा बताया गया कि 3,71,08000/- (तीन करोड़ एकहतर लाख आठ हजार रूपये) की लागत से यह आधुनिक पुस्तकालय का निर्माण विभाग द्वारा कराया जा रहा है। यह वातानुकूलित के साथ- साथ वाई-फाई की सुविधा से लैस होगी। माननीय मंत्री ने कहा कि गढ़वा विधानसभा के सभी क्षेत्रों में आवश्यक विकास किया जा रहा है। माननीय मंत्री द्वारा अपने निजी खर्च से कस्तुरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय, गढ़वा के छात्राओं को बैण्ड के साथ वैक पाईपर वाद्य यंत्र उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रखण्ड स्तर एवं पंचायत स्तर पर पुस्तकालय का निर्माण कराया जाएगा।
आधारशीला कार्यक्रम में उपायुक्त श्री शेखर जमुआर ने कहा कि जिले में प्रतिभावान छात्रों को किसी प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए उन्हें बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
मौके पर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पाण्डेय, उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा एवं अन्य पदाधिकारी ने सभा को संबोधित किया। सेवानिवृत शिक्षक बलराम तिवारी ने सभी महाविद्यालयों में सभी विषयों की शिक्षकों को रिक्त पदों को भरने की मांग की, जिसे माननीय मंत्री ने यथाशीघ्र पूर्ण करने का आश्वासन दिया।