Location: Garhwa
बिगत रात्रि 7:30 बजे गढ़वा केमिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले रांकी मुहल्ला स्थित दुर्गा मेडिकल एजेंसी के ऊपरी तल्ले पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वर्तमान केमिस्ट अध्यक्ष आद्य शंकर पांडेय, स्वास्थ्य प्रतिनिधि संतोष दुबे, और ऑल इंडिया केमिस्ट एसोसिएशन (भारत) द्वारा घोषित जिला सचिव नंद किशोर श्रीवास्तव को उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
सम्मान स्वरूप उन्हें बुके, माला, और शॉल ओढ़ाकर अभिवादन किया गया। संतोष दुबे को पुनः महामंत्री बनने पर और नंद किशोर श्रीवास्तव को कार्यकारिणी सदस्य बनाए जाने पर विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
बैठक में उपस्थित प्रमुख सदस्य:
बक्तेश्वर नारायण, दीपक तिवारी, वीरेंद्र सिंह, अमित केसरी, उपेंद्र श्रीवास्तव, रवींद्र कश्यप, संतोष कश्यप, संतोष जायसवाल, संतोष गुप्ता, डॉ. मुरली प्रसाद गुप्ता, संजय तिवारी, राजेश ठाकुर, अशोक गुप्ता, डॉ. अनिल साह, डॉ. लालबहादुर साह, डॉ. पतंजलि केसरी, डॉ. वीरेंद्र, संतोष मेहता, डॉ. राम गहन मेहता आदि।
इस आयोजन से क्षेत्र के चिकित्सा समुदाय में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की गई।