
Location: Meral
गढ़वा। इदारा उर्दू तरक्की की जिला इकाई की बैठक सोमवार को राजा बाग, उचरी में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मौलाना अब्दुल कयूम निजामी ने की। इस दौरान अनुमंडल इकाई गढ़वा के पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से चयन किया गया।
बैठक में मौलाना अमीनुद्दीन साहब को संरक्षक और मौलाना सज्जाद साहब एवं खुर्शीद अख्तर को उप संरक्षक चुना गया। सफदर अली खान को अध्यक्ष, शराफत हुसैन साहब और डॉ. अयूब अंसारी को उपाध्यक्ष, जबकि मौलाना आफताबुल कादरी को सचिव और मौलाना अफरोज खां को उप सचिव नियुक्त किया गया।
कोषाध्यक्ष के रूप में खलील अंसारी, ऑडिटर के रूप में तौकीर अहमद, जफर खां और इकबाल अंसारी को चुना गया।
बैठक में मौलाना अमीनुद्दीन साहब, मौलाना अफताबुल सुल्तान अंसारी, शराफत हुसैन अंसारी, इंतजार खां, गुलाम मुस्तफा अंसारी, नसीम अंसारी, मंसूर राजा, और डॉ. ताहा रियाज सहित कई लोग उपस्थित रहे।