Location: Garhwa
गढवा। जिले में मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत पुलिस को मंगलवार 09 दिसंबर 2025 को बड़ी सफलता मिली। पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गढ़वा थाना क्षेत्र के गढ़देवी मोहल्ला में छापेमारी की गई, जहां ब्राउन शुगर की बिक्री होने की सूचना थी। जानकारी मिलते ही एसपी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ), गढ़वा के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई, जिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर छापा मारा और दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया।छापेमारी टीम जब मौके पर पहुँची तो संदिग्ध गतिविधियों की पुष्टि हुई। पुलिस ने तुरंत कमरे की तलाशी ली, जिसमें दो अभियुक्त 1. राहुल कुमार,2. विनोद राम उर्फ सोढ़न को रंगे हाथों पकड़ा गया।तलाशी के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में नशीली सामग्री मिली। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 29.2 ग्राम ब्राउन शुगर,₹2,80,000/- नगद,06 मोबाइल फोन,ब्राउन शुगर पैक करने एवं बेचने की सामग्री और मोटरसाइकिल बरामद किया है।पूछताछ में मुख्य आरोपी राहुल कुमार ने पुलिस को बताया कि वह सासाराम से ब्राउन शुगर लाकर गढ़वा में इसकी सप्लाई करता है। उसने यह भी स्वीकार किया कि वह 500-700 रुपये प्रति पुड़िया के हिसाब से ब्राउन शुगर की बिक्री करता था।पुलिस दोनों आरोपियों के नेटवर्क, सप्लाई चेन और अन्य संभावित साझेदारों की पहचान करने में जुट गई है।इस पूरी कार्रवाई के बाद गढ़वा थाना कांड संख्या 626/25 दर्ज किया गया। सभी बरामद सामग्री जब्त कर ली गई है और दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।पुलिस का कहना है कि जिले में नशा तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।गढ़वा में लगातार बढ़ती नशा गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस की यह कार्रवाई महत्वपूर्ण है। भारी मात्रा में ब्राउन शुगर, नकदी और मोबाइल फोन बरामद होने से यह स्पष्ट है कि नेटवर्क संगठित और सक्रिय था। एसडीपीओ के नेतृत्व में हुई यह त्वरित कार्रवाई जिले में नशाखोरी के खिलाफ कड़ा संदेश देती है।नशा न केवल युवाओं को खोखला करता है, बल्कि समाज और परिवार को भी प्रभावित करता है। प्रशासन की कार्रवाई तभी प्रभावी होगी जब नागरिक भी जागरूक होकर ऐसी गतिविधियों की सूचना पुलिस तक पहुँचाएँ।
![]()








