
Location: सगमा
सगमा (गढ़वा)। प्रखंड के कट्टर कला पंचायत भवन में बुधवार को ग्राम सभा के माध्यम से गडाकवा टोला आंगनबाड़ी केंद्र के लिए सहायिका का चयन किया गया। ग्राम सभा की अध्यक्षता मुखिया कलावती देवी ने की, जिसमें चयन समिति के माध्यम से सुगंती लकड़ा (पति प्रीतम लकड़ा) का निर्विरोध चयन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रभारी बाल विकास पदाधिकारी जुल्फिकार अंसारी, एएनएम धर्मसिला देवी, राजेंद्र राम और सभी वार्ड सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर चयन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कर ग्रामीणों ने सहयोग प्रदान किया।