खबर सदर अस्पताल से

Location: Garhwa

मोटरसाइकिल से गिरकर महिला हुई घायल

गढ़वा : मझिआंव-बिशनपुरा रोड में मझिआंव थाना क्षेत्र के रपुरा गांव के समीप मोटरसाइकिल से गिरकर नीलम देवी पति महेंद्र राम गंभीर रूप से घायल हो गई। वह मझिआंव थाना क्षेत्र के सेमरहत गांव की रहने वाली है। सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार नीलम देवी ने अपने पुत्र ओमप्रकाश राम के साथ मोटरसाइकिल से मेराल से अपने घर लौट रही थी। इस दौरान रपुरा गांव के समीप मोटरसाइकिल पर पीछे बैठी नीलम देवी असंतुलित होकर गिर गई। इस घटना में उसके सिर में गंभीर चोट लगी है। घटना के बाद उसके स्वजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया।

बाइक दुर्घटना में युवक हुआ घायल

गढ़वा : गढ़वा थाना अंतर्गत नगर परिषद क्षेत्र के सोनपुरवा बैल बाजार निवासी मजहर हुसैन पिता मोहम्मद हबीब मंगलवार को मोटरसाइकिल से गिरकर घायल हो गया। सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार मजहर हुसैन एवं उसका भाई छोटू हुसैन एकही मोटरसाइकिल पर सवार होकर गढ़वा शहर के कचहरी रोड में जा रहे थे। इस दौरान शहर के रंका मोड़ पर अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में मजहर हुसैन घायल हो गया। उसके पैर में चोट लगी है।

डोला पाती खेलने के दौरान पेड़ से गिरकर बालक हुआ घायल

गढ़वा : रंका थाना क्षेत्र के मझिगावां गांव निवासी सुरेंद्र उरांव के पुत्र 10 वर्षीय रोशन उरांव पेड़ से गिरकर घायल हो गया। सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
बताया गया कि रोशन उरांव अपने हमउम्र बच्चों के साथ एक पेड़ पर डोलापाती खेल रहा था। इस दौरान पेड़ की डाली टूटने के कारण वह नीचे गिरकर घायल हो गया। इस घटना में उसका बायां पैर फ्रैक्चर हो गया है।

बालक को सांप ने डसा


गढ़वा : कांडी थाना क्षेत्र के बनकट गांव निवासी राजू चौधरी के पुत्र 10 वर्षीय पवन चौधरी को सांप ने डस लिया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया गया कि मंगलवार को पवन चौधरी ने घर के बाहर खेत में शौच करने के लिए जा रहा था। इस दौरान उसके बायां पैर में सांप ने डस लिया। इसकी जानकारी मिलने के बाद स्वजनों ने उसे आनन फानन में सदर अस्पताल में लाकर भर्ती कराया। सदर अस्पताल में इलाजरत पवन चौधरी की हालत स्थिर बनी हुई है।

युवक ने जहर खाकर किया आत्महत्या का प्रयास

गढ़वा : गढ़वा थाना अंतर्गत नगर परिषद क्षेत्र के रांकी मोहल्ला निवासी गोल्डन मंसूरी पिता नईम मंसूरी ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
बताया गया कि गोल्डन मंसूरी एवं उसके परिवार वालों के बीच किसी बात को लेकर नोंकझोंक हुई थी। इससे गुस्से में आकर उसने चूहा मारने वाले कीटनाशक खा लिया। उसकी तबीयत बिगड़ने पर स्वजनों को इसकी जानकारी मिली। तब उसे अस्पताल में भर्ती कराया। सदर अस्पताल में इलाज के बाद उसकी स्थिति में सुधार हो रहा है। चिकित्सक ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई है।

ट्रैक्टर के धक्के से युवक हुआ घायल


गढ़वा : एनएच 75 बाइपास फोरलेन पर गढ़वा थाना क्षेत्र के हूर गांव के समीप एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर के चपेट में आकर अखिलेश चौधरी पिता वीरा चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गया। वह गढ़वा थाना क्षेत्र के हूर गांव का रहने वाला है। सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
बताया गया कि पवन चौधरी ने पैदल ही गढ़वा थाना क्षेत्र के छतरपुर गांव स्थित अपनी बहन के घर से अपने घर लौट रहा था। इस दौरान हूर गांव के समीप एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे अपने चपेट में ले लिया। इस घटना में अखिलेश चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके सिर, चेहरा व दायां हाथ में गंभीर चोट लगी है। घटनास्थल के समीप मवेशी चरा रहे हूर गांव को लोगों की मदद से घायल अखिलेश चौधरी को अस्पताल भेजवाया गया।

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

Sandeep Jaiswal

Location: Garhwa Sandeep Kumar is reporter at आपकी खबर News from Garhwa

News You may have Missed

छतरपुर थाना पुलिस ने उग्रवादी संगठन माओवादी के घर चिपकाया इश्तेहार,कई मामला हैं दर्ज

छतरपुर थाना पुलिस ने उग्रवादी संगठन माओवादी के घर चिपकाया इश्तेहार,कई मामला हैं दर्ज

झारखण्ड बिरोधी व लुटेरा सिवील सर्जन डा0 अनिल कुमार सिंह को गिरफ्तार करो,झारखंड आन्दोलनकारी संघर्ष मोर्चा।

झारखण्ड बिरोधी व लुटेरा सिवील सर्जन डा0 अनिल कुमार सिंह को गिरफ्तार करो,झारखंड आन्दोलनकारी संघर्ष मोर्चा।

भवनाथपुर में निकाली गई तिरंगा यात्रा, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और वीर जवानों की शहादत को किया गया नमन

भवनाथपुर में निकाली गई तिरंगा यात्रा, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और वीर जवानों की शहादत को किया गया नमन

मझिआंव में बीडीओ ने की समीक्षात्मक बैठक, अबुआ आवास और जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्रों के समयबद्ध निष्पादन का निर्देश

मझिआंव में बीडीओ ने की समीक्षात्मक बैठक, अबुआ आवास और जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्रों के समयबद्ध निष्पादन का निर्देश

भवनाथपुर में सड़क हादसा, बिजली गिरना और आपसी विवाद समेत चार अलग-अलग घटनाओं में 13 से अधिक लोग घायल, कई रेफर

भवनाथपुर में सड़क हादसा, बिजली गिरना और आपसी विवाद समेत चार अलग-अलग घटनाओं में 13 से अधिक लोग घायल, कई रेफर

प्रियदर्शनी अस्पताल में हिप जॉइंट का सफल प्रत्यारोपण, मरीज को मिला नया जीवन

प्रियदर्शनी अस्पताल में हिप जॉइंट का सफल प्रत्यारोपण, मरीज को मिला नया जीवन
error: Content is protected !!