
Location: Meral
1. भूमि विवाद में मारपीट और गहना छीनने का आरोप, इसराइल अंसारी ने थाना में दी शिकायत
मेराल (प्रतिनिधि): मेराल चरका पत्थर निवासी इसराइल अंसारी ने अपने रैयती भूमि पर जबरन कब्जा करने और मारपीट करने को लेकर थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
आवेदन में उन्होंने आरोप लगाया है कि मुनीर अंसारी, अंबार अंसारी, गुड्डू अंसारी, शाहिद अंसारी, दानिश अंसारी एवं फरीद अंसारी ने जेसीबी मशीन से उनकी जमीन पर गढ़ा खोदना शुरू किया। मना करने पर आरोपियों ने उन्हें और उनकी पत्नी के साथ मारपीट की तथा पत्नी का जेवर भी छीन लिया। इसराइल अंसारी ने थाना प्रभारी से मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है।
2. मेराल में श्री श्री आनंदमूर्ति जी की 104वीं जयंती मनाई गई, ‘आनंदमय स्मृति’ का विमोच
मेराल (प्रतिनिधि): आनंद मार्ग जागृति केंद्र मेराल में आनंद मार्ग के संस्थापक योगेश्वर श्री श्री आनंदमूर्ति जी की 104वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में प्रभात संगीत, आवर्त कीर्तन, सामूहिक साधना, आनंदवाणी एवं सामूहिक भोज का आयोजन किया गया।
शाखा के सचिव डॉ. लाल मोहन, इंजीनियर रोहित कुमार, प्रो. राज मोहन, देवीशरण गुप्ता सहित कई वक्ताओं ने उनके योगदान को रेखांकित किया। इस अवसर पर ‘आनंदमय स्मृति’ नामक विशेष स्मृति-पत्रिका का लोकार्पण भी किया गया, जिसमें मेराल शाखा का इतिहास, सेवा कार्यों की झलक और दुर्लभ दस्तावेज संकलित हैं। कार्यक्रम का समापन अशोक कुमार के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
3. ओखरगड़ा पंचायत में जल संकट, महीनों से जल मीनार व चापाकल खराब, अधिकारी नदारद
मेराल (प्रतिनिधि): प्रखंड के ओखरगड़ा पूर्वी पंचायत के कई गांवों में जल मीनार और चापाकल खराब होने से लोग भीषण जल संकट से जूझ रहे हैं।
चटनीया, जोगनी और गटियरवा गांवों के ग्रामीणों ने बताया कि दो से तीन महीने से शिकायतों के बावजूद न तो जल मीनार की मरम्मत हुई और न ही चापाकल बदले गए। चटनीया में उरांव परिवार और अन्य आदिवासी समुदाय के लोग पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं।
पूर्व मुखिया प्रतिनिधि आलोक ठाकुर व अन्य ग्रामीणों ने बताया कि लगातार विभाग और मुखिया को जानकारी देने के बाद भी कोई पहल नहीं हो रही। गटियरवा के अमरेश उरांव ने बताया कि गर्मी के इस प्रचंड दौर में पानी के लिए लोग परेशान हैं लेकिन प्रशासनिक उदासीनता बरकरार है।
पक्ष: इस संबंध में मुखिया अजीज अंसारी, पीएचईडी के कनिष्ठ अभियंता नकुल सिंह और सहायक अभियंता शाहनवाज से संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन तीनों ने फोन नहीं उठाया।