
Location: Bhavnathpur
1. मलेरिया सर्वे को लेकर सहिया और सहिया साथियों को दिया गया प्रशिक्षण
भवनाथपुर (गढ़वा)। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवनाथपुर के सभागार में शनिवार को मलेरिया इंचार्ज विद्यानंद प्रजापति द्वारा सहिया और सहिया साथियों को मलेरिया सर्वे से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण आगामी मलेरिया मास सर्वे को लेकर दिया गया, जो 12 अप्रैल से 25 अप्रैल 2025 तक पूरे प्रखंड में चलाया जाएगा।
प्रशिक्षण के दौरान सहिया व साथियों को बुखार से पीड़ित मरीजों की पहचान, ब्लड सैंपल लेने की प्रक्रिया, जरूरी सावधानियों और रिपोर्ट दर्ज करने के सही तरीके की जानकारी दी गई। विद्यानंद प्रजापति ने कहा कि यह सर्वे मलेरिया नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे छिपे हुए मामलों का पता लगाकर समय पर इलाज सुनिश्चित किया जा सकेगा।
2. भवनाथपुर एफसीआई गोदाम का उप-सचिव ने किया औचक निरीक्षण
भवनाथपुर (गढ़वा)। झारखंड सरकार के खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता विभाग के उप-सचिव रामकृष्ण कुमार ने शनिवार को भवनाथपुर स्थित भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) गोदाम का औचक निरीक्षण किया।
यह निरीक्षण राज्य सरकार के उस निर्देश के आलोक में किया गया जिसमें सभी गोदामों की स्थिति, साफ-सफाई एवं रख-रखाव की समीक्षा करने को कहा गया है। निरीक्षण के बाद उप-सचिव ने बताया कि भवनाथपुर गोदाम की सफाई व्यवस्था, भंडारण की स्थिति और स्टॉक की गुणवत्ता की जांच की गई है। जो भी कमियां पाई गई हैं, उन्हें रिपोर्ट के जरिए विभाग को सौंपा जाएगा।
इस दौरान एजीएम शिव कुमार यादव और गोदाम ऑपरेटर दुर्गेश ठाकुर ने गोदाम की मौजूदा स्थिति की जानकारी दी। उप-सचिव ने निर्देश दिया कि साफ-सफाई नियमित रूप से सुनिश्चित की जाए और अनाज की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए सभी जरूरी उपाय किए जाएं।
3. पीएम श्री स्कूल घाघरा में आठवीं कक्षा के छात्रों को विदाई, हुआ सम्मान समारोह
भवनाथपुर (गढ़वा)। पीएम श्री उत्क्रमित मध्य विद्यालय, घाघरा में शनिवार को सत्र 2024-25 में अध्ययनरत आठवीं कक्षा के छात्रों के लिए विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों और प्रबंधन समिति के सदस्यों की भागीदारी रही।
मुख्य अतिथि सीआरपी उपेंद्र कुमार सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षक रामनंदन बैठा, उप मुखिया बैश खान, बीपीओ रविंद्र मेहता और प्रधानाध्यापिका उर्मिला कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
बीपीओ रविंद्र मेहता ने मेहनत और ईमानदारी को सफलता की कुंजी बताया और छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। शिक्षक राकेश कुमार चौबे ने छात्रों को मेहनत से पढ़ाई करने और समाज में नाम रोशन करने की प्रेरणा दी। प्रधानाध्यापिका उर्मिला कुमारी ने विद्यार्थियों को अच्छे नागरिक बनने की सीख दी।
कार्यक्रम में छात्राओं अभिनंदन, माया और ज्योति कुमारी ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। वहीं छात्रों को कॉपी, कलम और एक-एक पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। आयोजन को सफल बनाने में शिक्षक उदय कुमार और चंदेश्वर कुमार की अहम भूमिका रही। संचालन राकेश कुमार चौबे ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाध्यापिका उर्मिला कुमारी ने किया।