खबर पलामू से

Location: पलामू

हिंदू नववर्ष पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर से निकाली गई प्रभात फेरी

मेदिनीनगर।हिन्दू नववर्ष पर शहर के हमीदगंज स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं द्वारा रविवार की सुबह विद्यालय परिसर से प्रभातफेरी निकाली गई।इस दौरान विद्यालय के बच्चों द्वारा घोषवादन के साथ भारत माता की जय, नव वर्ष मंगलमय हो, विक्रम संवत् अमर रहे, अन्न जहां का हमने खाया, पानी जहां का हमने पिया वो है प्यारा देश, हमारा वंदेमातरम विक्रमादित्य अमर रहे आदि नारों से शहर गुंजायमान रहा।वहीं प्रभात फेरी शहर के मुख्य मार्गो की परिक्रमा करते हुए पुनः विद्यालय में पहुंची।प्रभातफेरी के बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य दुर्गेश नंदन सिन्हा ने हिन्दू नव वर्ष का महत्व स्कूल के सभी भैया-बहनों के समक्ष बताते हुए कहा कि ब्रह्मा जी के द्वारा सृष्टि की रचना इसी दिन हुई थी। साथ ही महाराजा विक्रमादित्य द्वारा विक्रम संवत का शुभारंभ भी इसी दिन हुआ था। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक परम पूजनीय डॉ केशव बलिराम हेडगेवार का जन्म भी इसी दिन हुआ था। इसी दिन से नवरात्र का पर्व भी शुरू होता है।उन्होंने कहा की हम सभी भारतीय जनमानस इसी को अपना नववर्ष माने।इस समय वसंत ऋतु के आरंभ पर चारों ओर उल्लास, उमंग, खुशी और फूलों की सुगंध से वातावरण भरा रहता है।मौके पर स्कूल के शिक्षक-शिक्षिका सुशीला,राजीव,अजित,चंदन कुमार,काजल मंडल,अंजनी,रिशिकेश,परमीद भुवला,वेद प्रकाश,हिमांशु कुमार,उपेंद्र पाठक,रंजना कुमारी,रितेश कुमार,आराधना, वंदना कुमारी उपस्थित थे।

त्योहार को लेकर पलामू पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को किया मजबूत

मेदिनीनगर।हिंदू नववर्ष, ईद, सरहुल और रामनवमी के मद्देनजर पलामू पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया है।संवेदनशील इलाकों में ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के जरिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। पुलिस बल लगातार गश्त कर रहा है और रैली मार्गों सहित प्रमुख चौक-चौराहों पर सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा किया गया है।ड्रोन कैमरों से छतों और गलियों की बारीकी से जांच की जा रही है, ताकि कोई भी संदिग्ध गतिविधि समय रहते पकड़ी जा सके। सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, जिससे त्योहारों का माहौल शांतिपूर्ण और सुरक्षित बना रहे।

रामनवमी,सरहुल और ईद पर्व को लेकर शहर में निकला फ्लैग मार्च

मेदिनीनगर।रामनवमी,सरहुल और ईद पर्व को लेकर शहर में शांति शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार के नेतृत्व में रविवार को फ्लैग मार्च निकाला गया।शहर थाना परिसर से फ्लैग मार्च शुरू हुआ. जो हॉस्पिटल चौक, सतार सेठ चौक, कुंड मुहल्ला, कांजी हाउस मुहल्ला, गम्हेल स्थान पहाड़ी मुहल्ला, मुस्लिम नगर, लालकोठा, आढ़त रोड़, शिवाला रोड, नावाटोली, बेलवाटिकर चौक स्टेशन रोड, कचहरी रोड, छहमुहान होते हुये वापस शहर थाना पहुंचा।फ्लैग मार्च के दौरान शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने लोगों से आपसी प्रेम व भाईचारा के बीच त्योहार मनाने की अपील की।उन्होंने बताया कि रामनवमी,सरहुल और ईद त्योहार को लेकर हर जगह पर प्रशासन की नजर है. उन्होंने बताया कि फ्लैग मार्च करते हुए इलाके के लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है।फ्लैग मार्च में टिओपी वन प्रभारी रुद्रानंद सरस, टिओपी 2 प्रभारी अनिल सिंह, टिओपी 3 प्रभारी भूपेंद्र सिंह,टाइगर मोबाइल के जवान राकेश सिंह,रोहित कुमार,राजेश चंद्रवंशी,मुकेश सिंह,राजेश कुमार,मिथलेश कुमार,अमित कुमार,मधु कुमार,नंदलाल पटेल, सहायक पुलिस के जवान जयंत दुबे,प्रफुल सिंह सहित सैकड़ों पुलिस के जवान फ्लैग मार्च में शामिल थे।

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Vivekanand Upadhyay

    Location: Garhwa Vivekanand Updhyay is the Chief editor in AapKiKhabar news channel operating from Garhwa.

    Reactions about this news

    News You may have Missed

    गढ़वा में गोंड समाज का भव्य सरहुल महोत्सव, मंगलवारी के मौके पर भंडारे में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

    गढ़वा में गोंड समाज का भव्य सरहुल महोत्सव, मंगलवारी के मौके पर भंडारे में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

    गढ़वा में सरहुल महोत्सव की धूम, पारंपरिक अनुष्ठानों और शोभायात्रा से गूंजा शहर

    गढ़वा में सरहुल महोत्सव की धूम, पारंपरिक अनुष्ठानों और शोभायात्रा से गूंजा शहर

    रामनवमी पर मझिआंव में निकला शोभायात्रा जुलूस

    रामनवमी पर मझिआंव में निकला शोभायात्रा जुलूस

    भंडरिया में सरहुल पूजा धूमधाम से संपन्न, पारंपरिक उत्सव में उमड़ी भीड़

    भंडरिया में सरहुल पूजा धूमधाम से संपन्न, पारंपरिक उत्सव में उमड़ी भीड़

    गढ़वा जिला स्थापना दिवस: ‘सपनों का गढ़वा’ पर संगोष्ठी, विकास की दिशा में रखे गए सुझाव

    गढ़वा जिला स्थापना दिवस: ‘सपनों का गढ़वा’ पर संगोष्ठी, विकास की दिशा में रखे गए सुझाव

    भवनाथपुर में सड़क निर्माण को लेकर विवाद, संवेदक पर ट्रैक्टर चालक से मारपीट का आरोप

    भवनाथपुर में सड़क निर्माण को लेकर विवाद, संवेदक पर ट्रैक्टर चालक से मारपीट का आरोप
    error: Content is protected !!