खबर पलामू से

Location: पलामू

1. कौशल विकास को बढ़ावा देने के निर्देश, रोजगार सृजन पर जोर

जिला कौशल विकास एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित

मेदिनीनगर। उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश पर सोमवार को समाहरणालय सभागार में जिला कौशल विकास एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद ने की। उन्होंने सभी विभागों को कौशल विकास के लिए कार्य योजना तैयार करने और इससे युवक-युवतियों को जोड़कर रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

बैठक में श्रम अधीक्षक-सह-जिला कौशल पदाधिकारी एतवारी महतो ने जिले में संचालित प्रशिक्षण केंद्रों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पलामू में दो दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र (आवासीय), दस सक्षम कौशल केंद्र (आवासीय) और दो बिरसा कौशल केंद्र (गैर-आवासीय) कार्यरत हैं।

यूएनडीपी परियोजना सहायक ने मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत जिले में संचालित 14 प्रशिक्षण केंद्रों की जानकारी दी। इन केंद्रों में डाटा एंट्री ऑपरेटर, वेयरहाउस एसोसिएट, असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट सहित अन्य ट्रेडों का प्रशिक्षण दिया जाता है। बैठक में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, हेल्थ केयर और आईटी से जुड़े कोर्स शुरू करने पर भी चर्चा हुई।

बैठक में सिविल सर्जन डॉ. अनिल सिंह, जिला पशुपालन पदाधिकारी, समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी समेत कौशल विकास केंद्रों के संचालक उपस्थित थे।


2. लूटकांड में शामिल पांच अपराधी गिरफ्तार, हथियार व लूट का सामान बरामद

मेदिनीनगर। पलामू पुलिस ने लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने इनके पास से दो देसी पिस्तौल, एक कट्टा, चार गोलियां, दो मोटरसाइकिल, छह मोबाइल और 6,330 रुपये बरामद किए।

पुलिस अधीक्षक ऋष्मा रमेशन ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में पोखराहा निवासी नीरज राम, मोकहर कला के अंकु कुमार सिंह, सेमाटांड के विशाल चंद्रवंशी, करर कला के सूरज कुमार उर्फ सरोज कुमार और सिक्की कला के राजन कुमार पासवान शामिल हैं। ये सभी पहले बाल सुधार गृह में थे, जहां से निकलने के बाद इन्होंने एक गैंग बना लिया और लूट की कई घटनाओं को अंजाम दिया।

हैदरनगर और मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र में हाल ही में हुई लूटकांड में भी ये शामिल थे। पुलिस की विशेष टीम ने 24 फरवरी की शाम गुप्त सूचना के आधार पर मोहम्मदगंज रेलवे टनल के पास छापेमारी कर इन्हें गिरफ्तार किया।


3. महाशिवरात्रि पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

मेदिनीनगर। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर सदर थाना परिसर में थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक का संचालन प्रेम प्रकाश ठाकुर ने किया।

बैठक में पूजा समितियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग रखी। झरिवा शिव मंदिर के कोषाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद साव ने बताया कि मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जहां भारी भीड़ उमड़ेगी। उन्होंने पुलिस बल की मांग की।

थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय ने कहा कि महाशिवरात्रि को लेकर पुलिस हर चौक-चौराहे पर नजर रखेगी और सोशल मीडिया पर भी सतर्क रहेगी। अफवाह फैलाने वालों और असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


4. पुलिस ने चोरी हुई मोटरसाइकिल बरामद की

मेदिनीनगर। पुलिस जवान संजय कुमार की चोरी हुई मोटरसाइकिल को शहर थाना टीओपी-2 प्रभारी अनिल कुमार सिंह और टाइगर मोबाइल टीम ने बरामद कर लिया।

टाइगर मोबाइल जवानों ने तत्परता दिखाते हुए रेडमा चरकी भट्टा के पास से बाइक बरामद की और पुलिस जवान को सौंप दी।


5. झगड़ा सुलझाने गए व्यक्ति पर हमला, हालत गंभीर

मेदिनीनगर। पाटन थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव में जमीन विवाद को सुलझाने गए 55 वर्षीय राम पूजन राम पर ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

घटना के बाद उन्हें पहले पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन हालत नाजुक होने के कारण उन्हें मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। उनकी स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है।


6. मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अव्यवस्थाएं, हादसे की आशंका

मेदिनीनगर। मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल का मुख्य द्वार हादसों को न्योता दे रहा है। नाली ढकने के लिए लगाया गया पाइप पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है, जिससे लोगों के गिरने का खतरा बना हुआ है।

अस्पताल परिसर में व्यवस्थाओं की कमी को लेकर मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। महिलाओं के लिए बाहर शौचालय की सुविधा न होने से उन्हें दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इन समस्याओं के समाधान की मांग की है।

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Upendra Kumar

    Location: Palamu Upendra Kumar is reporter at Aapki Khabar from Palamu

    Reactions about this news

    News You may have Missed

    खबर पलामू से

    खबर पलामू से

    खबर मझिआंव से

    खबर मझिआंव से

    चोरी का ट्रैक्टर बरामद, आरोपी फरार

    चोरी का ट्रैक्टर बरामद, आरोपी फरार

    आजसू पार्टी का 27 फरवरी को पलामू प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन, तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

    आजसू पार्टी का 27 फरवरी को पलामू प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन, तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

    गढ़वा विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने रमकंडा में सड़क निर्माण की उठाई मांग

    गढ़वा विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने रमकंडा में सड़क निर्माण की उठाई मांग

    जागृति युवा क्लब का 2 मार्च को मेगा रक्तदान शिविर, युवाओं से बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील

    जागृति युवा क्लब का 2 मार्च को मेगा रक्तदान शिविर, युवाओं से बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील
    error: Content is protected !!