
Location: पलामू
मेदिनीनगर। कोडरमा जीआरपी थाना प्रभारी उपेंद्र पासवान ने प्लेटफॉर्म चेकिंग अभियान के दौरान भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। इस संबंध में उपेंद्र पासवान ने बताया कि होली पर्व को लेकर रेलवे पुलिस के द्वारा लगातार प्लेटफार्म पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।इसी बीच बुधवार को कोडरमा रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या चार पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। तभी पुलिस को एक संदिग्ध बैग पर नजर पड़ा।बैग को खोलकर देखा गया तो उसमें भारी मात्रा में गांजा भरा हुआ था। उपेंद्र पासवान बैग को जप्त कर थाना ले गए।वही गांजा भरे बैग को मिलने के बाद से पुलिस गांजा तस्करों की खोजबीन में जुट गई है।बताते चले कि कोडरमा जीआरपी थाना प्रभारी अवैध नशीले पदार्थो के विरुद्ध लगातार छापामारी अभियान चला रहे हैं।छापामारी अभियान के दौरान उन्हें कई बार कामयाबी हासिल हुई है। कुछ दिन पहले ही उन्होंने प्लेटफार्म पर एक व्यक्ति को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया था।