
Location: पलामू
मेदिनीनगर। पड़वा थाना क्षेत्र के मानआहर गांव निवासी मुन्ना साव का पुत्र सुड्डू कुमार (22 वर्ष) कुट्टी मशीन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
परिजनों के अनुसार, बीती रात सुड्डू कुमार मवेशियों को चारा देने के लिए कुट्टी मशीन से चारा काट रहा था, तभी अचानक उसका बायां हाथ मशीन में चला गया। मशीन की चपेट में आने से उसकी तीन उंगलियां कट गईं, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।
घटना के तुरंत बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए पड़वा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे मेदनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल वहां उसका इलाज चल रहा है, लेकिन उसकी हालत अब भी नाजुक बनी हुई है।
घटना के बाद से परिजन काफी चिंतित और व्याकुल हैं।