
Location: Manjhiaon
मझिआंव (गढ़वा)। प्रखंड अंतर्गत कामत गांव स्थित मदरसा परिसर में सोमवार की रात मंजरुल हक मिल्लत की मजार पर 33वें सालाना उर्स (जलसा) का आयोजन धूमधाम से किया गया। उर्स में चादरपोशी को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
श्रद्धालुओं की मान्यता है कि इस मजार पर मांगी गई मुरादें पूरी होती हैं। इसी आस्था के साथ झारखंड समेत छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार सहित विभिन्न राज्यों से लोग उर्स में शामिल होने और चादरपोशी करने पहुंचे। सभी ने अपनी-अपनी मन्नतें मांगी और मजार पर चादर चढ़ाकर दुआ मांगी।
कार्यक्रम का आयोजन कामत मदरसा के प्रधान (हेड मौलवी) कारी सफीर अहमद सिद्दीकी के नेतृत्व में हुआ। इस दौरान बरेली से मुफ्ती अहमद राजा मंजरी, गिरिडीह से मौलाना जासिंफ इकबाल, उन्नाव से गुलाम नूरी, गाजीपुर से राशिद राजा एलाउंसर, और गढ़वा से हाफिज ताबीज आलम जैसे कई विद्वानों ने शेरो-शायरी और नात प्रस्तुत कर लोगों को रात भर झूमने पर मजबूर कर दिया।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
कार्यक्रम में दंडाधिकारी के रूप में कनीय अभियंता अमर कुमार पासवान और अनिल कुमार चौधरी को प्रतिनियुक्त किया गया था। वहीं, महिला व पुरुष पुलिस बल की तैनाती कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
कमेटी की सक्रिय भूमिका
उर्स आयोजन में कमेटी के सदर अरसुद्दीन खां, सचिव इबरार खां, मुखिया अख्तर खान, महताब आलम, इंदल सिंह, एजाज अहमद, शाहिद अली खां, कलीम खां, इकबाल सिद्दीकी, महताब सिद्दीकी, ताहिर खां, सैयद अंसारी सहित अन्य सदस्यों