
Location: कांडी
कांडी (प्रतिनिधि): कांडी थाना क्षेत्र के कांडी गांव में शनिवार सुबह करीब 10 बजे 11 हजार वोल्ट के बिजली तार की चपेट में आने से एक ससुर और उसका दामाद गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों की पहचान 50 वर्षीय सुरेश साव और उनके दामाद 30 वर्षीय चंदन कुमार गुप्ता के रूप में हुई है।
बताया गया कि दोनों अपने घर के पास एक खराब चापाकल की मरम्मत कर रहे थे। इस दौरान वे लोहे का पाइप खड़ा कर बोर में डाल रहे थे, तभी वह पाइप ऊपर से गुजर रहे हाई वोल्टेज बिजली तार से सट गया, जिससे दोनों करंट की चपेट में आ गए। गनीमत रही कि पाइप फिसल कर तुरंत जमीन पर गिर गया, अन्यथा बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
घटना के बाद 108 एंबुलेंस की सहायता से दोनों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल मझिआंव भेजा गया, जहां उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, जिस स्थान पर यह घटना हुई, वहां 11 हजार वोल्ट का तार सीमेंट के छोटे पोल पर लगा हुआ है जिसकी ऊंचाई बहुत कम है। जबकि नियमानुसार ऐसे हाई टेंशन तारों को ऊंचे लोहे के पोल पर लगाया जाना चाहिए।
घटना के बाद कांडी पंचायत के मुखिया विजय राम ने बिजली विभाग के एसडीओ से संपर्क कर तत्काल ऊंचे लोहे के पोल लगाने की मांग की। इस पर एसडीओ ने आश्वासन दिया कि ऐसे सभी पुराने और छोटे सीमेंट पोलों को जल्द ही बदला जाएगा।