Location: कांडी
कांडी (प्रतिनिधि): प्रखंड कार्यालय पर मंगलवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) राकेश सहाय, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी गोविंद सेठ, कांडी मुखिया विजय राम और पंचायत समिति सदस्य ममता देवी ने दीप प्रज्वलित कर किया।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से विभिन्न रोगों की जांच और उपचार के लिए स्टॉल लगाए गए, जहां मरीजों का निशुल्क इलाज कर दवाएं वितरित की गईं। मेले में जांच और उपचार का विवरण इस प्रकार है:
- टीबी मरीज: 31
- शुगर: 20
- मलेरिया: 10
- कुष्ठ रोग: 05
- दांत और मुख: 22
- एनसीडी: 18
- स्किल: 15
- आयुर्वेद: 53 (आयुष विभाग के तहत)
- परिवार नियोजन: 214
- अंतरा सुई: 30
- नेत्र जांच: 63
- अर्श: 30
- नियमित प्रतिरक्षण एवं एनसी: 20
- आयुष्मान कार्ड: 29
- ओपीडी: 200
चार पंचायतों – बलियारी, हरिहरपुर, कांडी और शिवपुर – को टीबी मुक्त पंचायत घोषित किया गया। इस उपलब्धि के लिए पंचायत की मुखिया चंदा देवी और अनुज कुमार सिंह को बीडीओ राकेश सहाय, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और जिला पार्षद नेहा कुमारी ने संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
मौके पर डॉक्टर शब्द प्रकाश सिन्हा, बीडीएम शिव कुमार, एसटीएस कन्हैया कुमार, अशोक कुमार, एमडब्ल्यू राजीव रंजन, एनसीडी कुंदन कुमार, अशोक कुमार, गुप्तेश्वर मिश्रा और दीपक कुमार मिश्रा सहित विभाग के कई अन्य कर्मी मौजूद रहे।